अमरीका में फ़्लोरेंस तूफ़ान का कहर

फ़्लोरेंस नाम के इस भयंकर तूफ़ान ने शुक्रवार को अमरीका के उत्तरी कैरोलाइना राज्य में दस्तक दी थी.

कहा जा रहा है कि इस तूफ़ान ने अमरीका के पूर्वी तट पर पड़ने वाले कई राज्यों की कमर तोड़कर रख दी है.

तूफ़ान के कारण अब तक कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. वहीं हज़ारों लोगों को अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.

तूफ़ान के पूर्वानुमान के बाद कई पूर्वी राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया था.

शुरुआत में कहा गया था कि फ़्लोरेंस एक हरीकेन है. लेकिन बाद में इसे एक उष्णकटिबंधीय तूफ़ान घोषित कर दिया गया.

फ़्लोरेंस के कारण क़रीब 17 लाख लोगों को अपनी जगहों से निकलने की चेतावनी दी गई है क्योंकि इस तूफ़ान का फैलाव उत्तरी कैरोलाइना से लेकर दक्षिणी कैरोलाइना और वर्जीनिया तक हो सकता है.

इन ख़बरों को भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)