इमेज कैप्शन, अटलांटिक महासागर के ऊपर फ़्लोरेंस चक्रवात का विकराल स्वरूप देखिये. ये तस्वीर फ़्लोरेंस के पूर्वी अमरीकी तट से टकराने से पहले ली गई थी
फ़्लोरेंस नाम के इस भयंकर तूफ़ान ने शुक्रवार को अमरीका के उत्तरी कैरोलाइना राज्य में दस्तक दी थी.
कहा जा रहा है कि इस तूफ़ान ने अमरीका के पूर्वी तट पर पड़ने वाले कई राज्यों की कमर तोड़कर रख दी है.
तूफ़ान के कारण अब तक कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. वहीं हज़ारों लोगों को अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.
तूफ़ान के पूर्वानुमान के बाद कई पूर्वी राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया था.
शुरुआत में कहा गया था कि फ़्लोरेंस एक हरीकेन है. लेकिन बाद में इसे एक उष्णकटिबंधीय तूफ़ान घोषित कर दिया गया.
फ़्लोरेंस के कारण क़रीब 17 लाख लोगों को अपनी जगहों से निकलने की चेतावनी दी गई है क्योंकि इस तूफ़ान का फैलाव उत्तरी कैरोलाइना से लेकर दक्षिणी कैरोलाइना और वर्जीनिया तक हो सकता है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, प्रभावित इलाक़ों के बहुत सारे लोग अपने घरों की खिड़कियों और दरवाज़ों पर ऐसे बोर्ड लगाकर चले गये हैं. इस बोर्ड पर लिखा है- 'फ़्लोरेंस तूफ़ान दूर जाओ'
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, तूफ़ान के कारण कई शहरों में बाढ़ आ गई है, सड़कें जलमग्न हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बचाव दल के लोग उत्तरी कैरोलाइना के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं
इमेज स्रोत, JoJo Turbeville
इमेज कैप्शन, फ़्लोरिडा के मरियन काउंटी एयरपोर्ट पर कई हवाई जहाज़ और हेलीकॉप्टर तूफ़ानी हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, सरकारी अधिकारियों के अनुसार उत्तरी कैरोलाइना के न्यू बेर्न शहर में क़रीब 150 लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, शहर के पास से गुज़रने वाली न्यूस नदी का पानी उफान के कारण शहर में घुस आया है
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, शनिवार को हवाएं इतनी तेज़ थीं और बाढ़ का पानी इतना ज़्यादा था कि बंदरगाह पर खड़ीं नावें भी शहर की सड़कों पर आ गईं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बचावकर्मियों के अनुसार, उत्तरी कैरोलाइना में बहुत सारे लोग अपना घर छोड़ने को इसलिए तैयार नहीं हो रहे थे क्योंकि कोई भी शरणार्थी शिविर पालतू जानवरों को रखने को तैयार नहीं होता
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, तेज़ हवाओं में राज्य के सदियों पुराने तमाम पेड़ भी गिर गये
इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, फ्लोरेंस तूफ़ान की रफ़्तार पहले की तुलना में कुछ कम हो गई है, लेकिन तबाही अभी जारी है