म्यूलर की जांच में सहयोग करेंगे ट्रंप के पूर्व मैनेजर

ट्रंप के पीछे खड़े मेनफोर्ट

इमेज स्रोत, Reuters

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के कैंपेन मैनेजर रहे पॉल मेनफोर्ट, अमरीकी चुनाव में रूस के कथित दख़ल की जांच में सहयोग के लिए राज़ी हो गए हैं.

शुक्रवार को अदालत में पेश हुए पॉल मेनफोर्ट ने दो आपराधिक मामलों में जुर्म क़बूल कर लिया है.

लेकिन व्हाइट हाउस ने ज़ोर देकर कहा है कि इससे राष्ट्रपति ट्रंप का कुछ लेना-देना नहीं है.

मेनफोर्ट को एक महीने पहले धोखाधड़ी समेत आठ मामलों में दोषी पाया गया था.

अमरीकी राष्ट्रपति के साल 2016 में हुए चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जस्टिस डिपार्टमेंट जांच कर रहा है. उस जांच के सिलसिले में ये पहला आपराधिक मुक़दमा था.

विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर के नेतृत्व में ट्रंप के चुनाव अभियान में रूस की भूमिका की जांच की जा रही है.

पॉल मेनफोर्ट

इमेज स्रोत, Reuters

अभियोजकों का कहना है कि मेनफोर्ट आगे भी रॉबर्ट म्यूलर के साथ जांच में सहयोग करेंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में कथित दख़ल के आरोपों से रूस इनकार करता रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप भी इन आरोपों को नकारते रहे हैं.

bbchindi.com

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)