अमरीका: 'समुद्री तूफ़ान फ़्लोरेंस ले सकता है कई लोगों की जान'

इमेज स्रोत, AFP GETTY
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अमरीका के पूर्वी तट के नज़दीक आ रहे समुद्री तूफ़ान फ़्लोरेंस की वजह से 'बड़ी संख्या में लोग मारे' जा सकते हैं.
फ़ेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (फ़ेमा) के वरिष्ठ अधिकारी ब्रोक लोंग का कहना है कि समुद्री तूफ़ान की वजह से नज़दीकी इलाक़ों में बाढ़ भी आ सकती है.
फ़्लोरेंस तूफ़ान की रफ़्तार 165 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. ब्रोक लोंग का कहना है कि इतनी तेज़ हवा की वजह से ख़तरा बना हुआ है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि वर्जिनिया और कैरोलाइना में इंच नहीं बल्कि कई फुट तक पानी भर सकता है.
उन्होंने ये चेतावनी भी दी है कि तूफ़ान की रफ़्तार पहले से भले ही कम हो गई हो, लेकिन उसकी वजह से होने वाली भारी बारिश में कोई कमी नहीं होगी.
उनका कहना है, ''समय तेज़ी से ख़त्म हो रहा है, समुद्र में उफ़ान आने ही वाला है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि फ़्लोरेंस का असली असर शुक्रवार को स्थानीय समय के हिसाब से सुबह आठ बजे के आसपास नज़र आएगा.
तूफ़ान से जुड़े अपडेट
नेशनल हरीकेन सेंटर ने एक अपडेट जारी करते हुए पुष्टि की है कि फ्लोरेंस श्रेणी 2 का चक्रवात हो सकता है.
इस दौरान 155 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
उत्तरी कैरोलिना में तेज हवाएं चले लगी हैं और सड़के पानी से भर गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्लोरेंस में तेज हवाओं के कारण 150,000 से ज़्यादा घरों की बिजली चली गई है. उत्तरी कैरोलिना के लिए अमरीका के प्रतिनिधि ने फॉक्स न्यूज को बताया कि इस तूफ़ान के कारण कैरोलिना को अक्टूबर तक बिना बिजली के रहना पड़ सकता है.
वहीं, नेशनल वेदर सर्विस ने उत्तर कैरोलिना तट के विभिन्न क्षेत्रों में बवंडर की चेतावनी भी जारी की है. लोगों का सलाह दी गई है कि उन्हें अपने घरों की बेसमेंट या अंदरूनी कमरों में चले जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
नुकसान की आशंका को देखते हुए उत्तरी कैरोलाइना, दक्षिणी कैरोलाइना और वर्जिनिया के तटीय इलाकों से लगभग 17 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है.
फ़्लाइट अवेयर डॉट कॉम के मुताबिक 1400 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. तटीय इलाकों के अधिकतर हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












