सोशल: हेलिकॉप्टर से आवाजाही पर इमरान ख़ान का बना मज़ाक

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की आवाजाही की सवारी को लेकर इस हफ़्ते ऑनलाइन बहस छिड़ी रही. इमरान ख़ान का निजी घर उनके सरकारी आवास से 15 किलोमीटर दूर है और वो इसे हेलिकॉप्टर से तय करते हैं.

ख़ान ने पीएम बनने के बाद नौकरशाहों और नेताओं के सरकारी खर्चों में कटौती की बात कही थी. अब ख़ुद पीएम ख़ान ही निशाने पर आ गए हैं कि वो 15 किलोमीटर की दूरी हेलिकॉप्टर से तय कर रहे हैं.

हेलिकॉप्टर

कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया और प्रधानमंत्री के ऑफिस जाने के तरीके को 'वीवीआईपी' करार दिया.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका मज़ाक बनाया. डॉ रोमन ख़ान वज़ीर नाम के एक ट्वीटर यूज़र ने हेलिकॉप्टर की तरह दिखने वाले एक ऑटो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अच्छा होगा कि वो हेलिकॉप्टर के इस मॉडल का इस्तेमाल करें."

आलोचना शुरू होते ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी अपने नए प्रधानमंत्री के बचाव में उतर आए.

उन्होंने दावा कर डाला कि हेलिकॉप्टर से सफर करना बेहद सस्ता विकल्प है. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर से एक किलोमीटर का सफर तय करने पर सिर्फ़ 55 रुपए का खर्च आता है.

फ़वाद चौधरी का कहना है कि उन्होंने ये गूगल पर देखा है.

हेलिकॉप्टर

इमेज स्रोत, AUGUSTA WESTLAND

लेकिन जब बीबीसी उर्दू ने उनके इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की क़ीमत ही 1,600 प्रति किलोमीटर आती है. ईंधन के अलावा भी हेलिकॉप्टर के कई खर्चे होते हैं.

ये सारी जानकारी मिलते ही लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोमवार को पाकिस्तान में #Helicopter टॉप ट्रेंड था.

इस हैशटैग के साथ 16,000 से ज़्यादा लोगों ने ट्वीट किए. सूचना मंत्री के दावे का भी कई लोगों ने मज़ाक बनाया.

ट्वीटर यूज़र शोएब अहमद ने लिखा, "इमरान ख़ान को ऐसा हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करना चाहिए. सिर्फ इस हेलिकॉप्टर के ईंधन की कीमत 55 रुपए प्रति किलोमीटर हो सकती है. प्रेट्रोल का जो दाम है, उसमें तो 55 रुपए के पेट्रोल के साथ होंडा 125 भी 8/किमो नहीं चलता."

फ़रहान इजाज़ ने लिखा, "भारत जाने का पैकेज 55/- प्रति घंटा के रेट में मिल रहा है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसके अलावा इमरान मलिक ने पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते हेलिकॉप्टर की तस्वीर शेयर की.

डॉ फराज़ चौधरी ने भी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "55 रुपए प्रति किलोमीटर वाला हेलिकॉप्टर तो महंगा पड़ेगा. इमरान ख़ान को इस शख्स को ट्रांसपोर्ट मंत्रालय दे देना चाहिए और उनका ये हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करना चाहिए."

एक महिला सदिया शौकत ने ट्वीट किया, "मतलब अब हेलिकॉप्टर ऊबर से सस्ता हो गया है. तो फिर सरकार को सभी लोगों के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस ही शुरू कर देनी चाहिए, ताकि आम लोग भी कुछ पैसे बचा सकें."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करने की एक और वजह बताई.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'वीआईपी कल्चर' की वजह से हेलिकॉप्टर से नहीं जाते, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी ये ज़रूरी है.

"प्रधानमंत्री के पास दो विकल्प थे- या तो वो कार से जाते, जिससे ट्रैफिक में फँसने का ख़तरा रहता है या फिर वो हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करते. वीआईपी कल्चर और सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल में अंतर होता है."

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)