पाकिस्तान : इमरान के विरोधियों ने किया चुनाव नतीजों को ख़ारिज

पीएमएल-एन के नेता शाहबाज़ शरीफ और एमएमए के नेता मौलाना फज़लुर रहमान ने शुक्रवार रात हुई बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पीएमएल-एन के नेता शाहबाज़ शरीफ और एमएमए के नेता मौलाना फज़लुर रहमान ने शुक्रवार रात हुई बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

पाकिस्तान में राजनीतिक दलों के एक समूह ने बीते बुधवार को हुए चुनावों के नतीजे को ख़ारिज कर दिया है. इन दलों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

इन दलों की इस्लामाबाद में हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पार्टी पीएमएन-एल के प्रतिनिधि भी शामिल थे. बैठक में शामिल एक नेता ने कहा कि वो नए सिरे से चुनाव कराने की मांग उठाएंगे.

चुनाव में पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान की तहरीक़े इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) को सबसे ज़्यादा सीटें मिली हैं. शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर रही है.

बैठक के बाद नवाज़ शरीफ के भाई शाहबाज़ शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी ये फ़ैसला नहीं किया है कि वो संसद का बहिष्कार करेगी या नहीं. इसके पहले पार्टी ने कहा था कि वो विपक्ष में बैठने को तैयार है.

इमरान के समर्थक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पीटीआई की जीत का जश्न मनाते हुए इमरान ख़ान के समर्थक

दोबारा चुनाव कराने की मांग

एमएमए पार्टी के नेता मौलाना फज़लुर रहमान ने मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम दोबारा चुनाव कराने के लिए अभियान चलाएंगे. इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी होगा."

चुनाव के बाद संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए एक दर्जन से अधिक दलों ने ये बैठक बुलाई थी.

चुनाव में तीसरे नंबर पर रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.

पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए 137 सीटों के बहुमत की दरकार होती है. इमरान ख़ान की पार्टी को 115 सीटें मिली हैं और वो बहुमत के आंकड़े से दूर है. ऐसे में इमरान ख़ान को गठबंधन सरकार बनानी होगी.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)