You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आर्थिक संकट के बीच ईरान के श्रम मंत्री के बाद वित्त मंत्री पर महाभियोग
देश में जारी आर्थिक संकट के बीच ईरान की संसद ने वित्तमंत्री मसूद कर्बासियां को पद से हटा दिया है.
मसूद के ख़िलाफ़ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें वो हार का सामना करना पड़ा. उनके पक्ष में 121 और विपक्ष में 137 वोट पड़े.
अविश्वास प्रस्ताव यह कहकर लाया गया था कि मसूद देश की बैंकिंग व्यवस्था, टैक्स नियमन और अर्थव्यवस्था को संभालने में असफल रहे हैं.
ईरान में पिछले दो हफ़्तों में दो मंत्रियों को महाभियोग के जरिए हटाया जा चुका है.
आठ अगस्त को देश के श्रम मंत्री अली रबेई को हटाया गया था.
राष्ट्रपति की भी हो रही आलोचना
राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार ईरान में बढ़ती महंगाई और ईरानी मुद्रा रियाल की गिरती कीमत को काबू में करने के लिए संघर्ष कर रही है.
इस वक़्त रूहानी को न सिर्फ़ कट्टरपंथी बल्कि सुधारवादी धड़े की तरफ़ से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
अमरीका ने इस साल मई महीने में ईरान पर साल 2015 में हटाए प्रतिबन्ध दोबारा लगा दिए थे जिसके बाद ईरान में वित्तीय संकट और बढ़ गया है.
समाचार एजेंसी तस्निम की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने रविवार को अमरीका पर ईरान और इसके कारोबारी सहयोगियों के ख़िलाफ़ एक 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' छेड़ने का आरोप लगाया.
सुधारवादी धड़े के इलियास हज़राती भी अविश्वास प्रस्ताव में कर्बासियां के ख़िलाफ़ वोट करने वालों में शामिल थे. उन्होंने रूहानी सरकार पर प्रतिबन्धों के असर से निबटने की तैयारियों में नाक़ाम होने का आरोप लगाया.
हज़राती ने कहा, "हमने न तो उस वक़्त तैयारी की और न हम अब तैयार हैं. अभी हम जिस एक शख़्स को पद से हटा सकते थे वो वित्तमंत्री थे वरना तो राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जाना चाहिए था."
इससे पहले जून में ईरान की राजधानी तेहरान में कारोबारियों ने ग्रैंड बज़ार में बढ़ते दामों और रियाल की गिरती क़ीमत के ख़िलाफ़ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था.
विरोध प्रदर्शन इतना आक्रामक हो गया था कि पुलिस को संसद की तरफ़ मार्च करते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था.
साल 2012 के बाद से यह राजधानी तेहरान में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन था.
साल 2012 में ईरान की परमाणु गतिविधियों की वजह से उस पर अंततराष्ट्रीय स्तर पर पाबंदियां लगी थीं और तब भी ईरान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)