You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पांच बड़ी ख़बरें: भारत-चीन के व्यापारिक रिश्तों पर भारी पड़ा डोकलाम गतिरोध
भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा पर सैन्य गतिरोध का असर दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर भी पड़ा है. नाथु-ला सीमा से दोनों देशों के बीच व्यापार में 2017 में 90 फ़ीसदी की गिरावट आई है.
सिक्किम सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की तरफ़ से मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2016 में इस सीमा के ज़रिए भारत का चीन से निर्यात 63 करोड़ रुपए का था और चीन से आयात 19.30 करोड़ रुपए का था.
2017 में निर्यात घटकर 7.83 करोड़ रुपए का हो गया और आयात गिरकर 1.02 रुपए तक पहुंच गया. राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि 2017 में डोकलाम के कारण इस रास्ते से व्यापार कुछ महीनों के लिए बंद कर दिया गया था.
इस साल एक मई से फिर से व्यापार शुरू किया गया, लेकिन 2016 की तुलना में इसकी रफ़्तार काफ़ी धीमी है.
चुनाव को लेकर राहुल ने बनाए अहम पैनल
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को तीन चुनाव समितियों और एक कोर ग्रुप के गठन की घोषणा की है.
संसदीय चुनाव को देखते हुए पहली बार इस तरह के कोर ग्रुप के गठन का ऐलान किया गया है. कोर ग्रुप में एके एंटनी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और महासचिव ग़ुलाम नबी आज़ाद, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के अभियान से जुड़े सभी अहम निर्णयों में इस कोर ग्रुप की बड़ी भूमिका होगी.
एनडीए छोड़ेंगेउपेंद्र कुशवाहा
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए छोड़ नए गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
कुशवाहा ने कहा कि अच्छी खीर यादवों के घर के दूध और उनकी जाति के लोगों उपजाए चावल से बन सकती है. बिहार में राजनीतिक रूप से यादवों की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को माना जाता है और ख़ुद उपेंद्र कुशवाहा यानी कोइरी जाति से हैं.
यादवों को पारंपरिक रूप से दूध उत्पादन से जोड़ कर देखा जाता है और कोइरी जाति को खेतिहर समाज से. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाख़ुश हैं और बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
सिद्धू के ख़िलाफ़ फरमान
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में इमरान ख़ान के शपथग्रहण समारोह में पाक सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा को गले लगाने के कारण पहले से ही निशाने पर थे और अब विश्व हिन्दू परिषद के हिन्दू जागरण मंच ने उनके ख़िलाफ़ नया फरमान जारी किया है.
हिन्दू जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में होर्डिंग्स लगाकर कहा है कि वो सिद्धू को शहर में नहीं घुसने देगा.
पूरे शहर में कई पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं और सभी पर सिद्धू के ख़िलाफ़ चेतावनी लिखी गई है.
हिन्दू जागरण मंच के ज़िला उपाध्यक्ष दीपक बमनौली ने कहा है कि वो किसी भी नेता की उस हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने का दुःसाहस करे.
पेरु ने नियम किए सख़्त
पेरु ने वेनेज़ुएला प्रवासियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. अब वेनेज़ुएला का कोई भी व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट पेरु नहीं जा सकता.
इससे पहले वेनेज़ुएला के लोग सिर्फ़ एक पहचान पत्र दिखाकर पेरु में दाखिल हो सकते थे. हालांकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बूढ़े लोगों को नए नियमों से छूट दी गई है.
आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल की वजह वेनेज़ुएला से अब तक दो लाख से ज़्यादा लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. इसे देखते हुए पड़ोसी देशों ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)