पांच बड़ी ख़बरें: भारत-चीन के व्यापारिक रिश्तों पर भारी पड़ा डोकलाम गतिरोध

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा पर सैन्य गतिरोध का असर दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर भी पड़ा है. नाथु-ला सीमा से दोनों देशों के बीच व्यापार में 2017 में 90 फ़ीसदी की गिरावट आई है.
सिक्किम सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की तरफ़ से मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2016 में इस सीमा के ज़रिए भारत का चीन से निर्यात 63 करोड़ रुपए का था और चीन से आयात 19.30 करोड़ रुपए का था.
2017 में निर्यात घटकर 7.83 करोड़ रुपए का हो गया और आयात गिरकर 1.02 रुपए तक पहुंच गया. राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि 2017 में डोकलाम के कारण इस रास्ते से व्यापार कुछ महीनों के लिए बंद कर दिया गया था.
इस साल एक मई से फिर से व्यापार शुरू किया गया, लेकिन 2016 की तुलना में इसकी रफ़्तार काफ़ी धीमी है.

इमेज स्रोत, @RahulGandhi
चुनाव को लेकर राहुल ने बनाए अहम पैनल
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को तीन चुनाव समितियों और एक कोर ग्रुप के गठन की घोषणा की है.
संसदीय चुनाव को देखते हुए पहली बार इस तरह के कोर ग्रुप के गठन का ऐलान किया गया है. कोर ग्रुप में एके एंटनी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और महासचिव ग़ुलाम नबी आज़ाद, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के अभियान से जुड़े सभी अहम निर्णयों में इस कोर ग्रुप की बड़ी भूमिका होगी.

एनडीए छोड़ेंगेउपेंद्र कुशवाहा
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए छोड़ नए गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
कुशवाहा ने कहा कि अच्छी खीर यादवों के घर के दूध और उनकी जाति के लोगों उपजाए चावल से बन सकती है. बिहार में राजनीतिक रूप से यादवों की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को माना जाता है और ख़ुद उपेंद्र कुशवाहा यानी कोइरी जाति से हैं.
यादवों को पारंपरिक रूप से दूध उत्पादन से जोड़ कर देखा जाता है और कोइरी जाति को खेतिहर समाज से. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाख़ुश हैं और बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सिद्धू के ख़िलाफ़ फरमान
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में इमरान ख़ान के शपथग्रहण समारोह में पाक सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा को गले लगाने के कारण पहले से ही निशाने पर थे और अब विश्व हिन्दू परिषद के हिन्दू जागरण मंच ने उनके ख़िलाफ़ नया फरमान जारी किया है.
हिन्दू जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में होर्डिंग्स लगाकर कहा है कि वो सिद्धू को शहर में नहीं घुसने देगा.
पूरे शहर में कई पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं और सभी पर सिद्धू के ख़िलाफ़ चेतावनी लिखी गई है.
हिन्दू जागरण मंच के ज़िला उपाध्यक्ष दीपक बमनौली ने कहा है कि वो किसी भी नेता की उस हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने का दुःसाहस करे.

पेरु ने नियम किए सख़्त
पेरु ने वेनेज़ुएला प्रवासियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. अब वेनेज़ुएला का कोई भी व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट पेरु नहीं जा सकता.
इससे पहले वेनेज़ुएला के लोग सिर्फ़ एक पहचान पत्र दिखाकर पेरु में दाखिल हो सकते थे. हालांकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बूढ़े लोगों को नए नियमों से छूट दी गई है.
आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल की वजह वेनेज़ुएला से अब तक दो लाख से ज़्यादा लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. इसे देखते हुए पड़ोसी देशों ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












