भविष्य बताने वाली बिल्ली और वो ऐतिहासिक मुलाक़ात

हफ़्ते भर दुनिया भर में चर्चा में रहने वाली वो तस्वीरें जो लोगों के लिए बेहद ख़ास रहीं.

रूस की भविष्यवक्ता बिल्ली

रूस की फुटबॉल टीम के पास एक बिल्ली है जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसके पास मानसिक शक्तियां हैं.

विश्वकप के पहले मुक़ाबले में इस बिल्ली की भविष्यवाणी सही साबित हुई और रूस ने सऊदी अरब को जबरदस्त हार दी.

एखिलीस नाम की इस बिल्ली के पास सुनने की शक्ति नहीं है और यह खाने से भरे दो अलग देशों के झंडों वाले दो कटोरों में से एक को चुनती है.

रूस में फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत

रूस में शुरू हुए फुटबॉल विश्वकप का शुभारंभ मशहूर सिंगर और अभिनेता रॉबी विलियम्स के शानदार कार्यक्रम से हुई.

विलियम्स ने रूसी कलाकार के साथ भी अपनी कला का नमूना पेश किया.

लंदन का ग्रेनफेल टॉवर

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक साल पहले ग्रेनफेल टॉवर में आग लगने से 72 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के एक साल बाद लंदन की ग्रेनफेल समेत दूसरी इमारतों को ठीक 12 बजकर 54 मिनट (ब्रितानी ग्रीष्मकालीन टाइम) पर प्रकाशित किया गया.

एक साल पहले 14 जून के दिन पहले फ़्लैट में आग लगने की ख़बर सामने आई थी.

लंदन की पुलिस के मुताबिक़ 24 मंज़िला ग्रेनफेल टावर में जो आग लगी थी उसकी शुरूआत एक फ्रिज के फ्रीज़र में लगी आग से हुई थी.

शाही तस्वीर में दिखा बड़ी बहन का प्यार

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 92वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित आधिकारिक समारोह के दौरान शाही परिवार के साथ बालकनी में खड़े हुए प्रिंस जॉर्ज शैतानियों में मशगूल थे.

लेकिन इस मौके की नज़ाकत को देखते हुए उनकी चचेरी बहन सवाना फिलिप्स, जो कि सिर्फ सात साल की हैं, ने अपना हाथ उनके मुंह पर रख दिया.

ट्रंप-किम की ऐतिहासिक मुलाकात

इस हफ़्ते 12 जून को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के बीच मुलाक़ात हुई.

पूरी दुनिया के नेताओं समेत आम लोगों ने इस बैठक से बेहद आशाएं लगी हुई थीं. मीटिंग के बाद दोनों ने इसे एक सफल मुलाक़ात का दर्जा दिया है.

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी की विस्फोट की वजह से एक 17 साल के बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद उसकी अंतिम क्रिया में कई लोग शामिल हुए.

नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन

स्पेन के जाने माने टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस हफ़्ते ही फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया.

इसके बाद उनकी इस ट्रॉफी को चूमते हुए तस्वीर चर्चा में आ गई.

दुनिया भर में मनाई गई ईद

दुनिया भर से सऊदी अरब के मक्का पहुंचने वाले मुसलमानों ने ग्रांड मॉस्क में एकत्रित होकर रमजान के आखिर महीने में प्रार्थनाएं कीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)