भविष्य बताने वाली बिल्ली और वो ऐतिहासिक मुलाक़ात

हफ़्ते भर दुनिया भर में चर्चा में रहने वाली वो तस्वीरें जो लोगों के लिए बेहद ख़ास रहीं.

रूस की भविष्यवक्ता बिल्ली

रूस की फुटबॉल टीम के पास एक बिल्ली है जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसके पास मानसिक शक्तियां हैं.

विश्वकप के पहले मुक़ाबले में इस बिल्ली की भविष्यवाणी सही साबित हुई और रूस ने सऊदी अरब को जबरदस्त हार दी.

एखिलीस नाम की इस बिल्ली के पास सुनने की शक्ति नहीं है और यह खाने से भरे दो अलग देशों के झंडों वाले दो कटोरों में से एक को चुनती है.

एखिलीस बिल्ली

इमेज स्रोत, Dylan Martinez / Reuters

रूस में फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत

रूस में शुरू हुए फुटबॉल विश्वकप का शुभारंभ मशहूर सिंगर और अभिनेता रॉबी विलियम्स के शानदार कार्यक्रम से हुई.

विलियम्स ने रूसी कलाकार के साथ भी अपनी कला का नमूना पेश किया.

Robbie Williams performing on stage at the 2018 World Cup in Russia opening ceremony

इमेज स्रोत, Kai Pfaffenbach / Reuters

लंदन का ग्रेनफेल टॉवर

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक साल पहले ग्रेनफेल टॉवर में आग लगने से 72 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के एक साल बाद लंदन की ग्रेनफेल समेत दूसरी इमारतों को ठीक 12 बजकर 54 मिनट (ब्रितानी ग्रीष्मकालीन टाइम) पर प्रकाशित किया गया.

एक साल पहले 14 जून के दिन पहले फ़्लैट में आग लगने की ख़बर सामने आई थी.

लंदन की पुलिस के मुताबिक़ 24 मंज़िला ग्रेनफेल टावर में जो आग लगी थी उसकी शुरूआत एक फ्रिज के फ्रीज़र में लगी आग से हुई थी.

ग्रेनफेल टावर

इमेज स्रोत, Tolga Akmen / AFP

शाही तस्वीर में दिखा बड़ी बहन का प्यार

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 92वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित आधिकारिक समारोह के दौरान शाही परिवार के साथ बालकनी में खड़े हुए प्रिंस जॉर्ज शैतानियों में मशगूल थे.

लेकिन इस मौके की नज़ाकत को देखते हुए उनकी चचेरी बहन सवाना फिलिप्स, जो कि सिर्फ सात साल की हैं, ने अपना हाथ उनके मुंह पर रख दिया.

बकिंगघम पैलेस की बालकनी में प्रिंस जॉर्ज

इमेज स्रोत, James Devaney / Getty Images

ट्रंप-किम की ऐतिहासिक मुलाकात

इस हफ़्ते 12 जून को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के बीच मुलाक़ात हुई.

पूरी दुनिया के नेताओं समेत आम लोगों ने इस बैठक से बेहद आशाएं लगी हुई थीं. मीटिंग के बाद दोनों ने इसे एक सफल मुलाक़ात का दर्जा दिया है.

किम जोंग उन के साथ ट्रंप

इमेज स्रोत, Susan Walsh / Getty Images

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी की विस्फोट की वजह से एक 17 साल के बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद उसकी अंतिम क्रिया में कई लोग शामिल हुए.

A coffin is lowered into the ground with ropes

इमेज स्रोत, Jose Cabezas / Reuters

नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन

स्पेन के जाने माने टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस हफ़्ते ही फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया.

इसके बाद उनकी इस ट्रॉफी को चूमते हुए तस्वीर चर्चा में आ गई.

Rafael Nadal a trophy

इमेज स्रोत, Benoit Tessier / Reuters

दुनिया भर में मनाई गई ईद

दुनिया भर से सऊदी अरब के मक्का पहुंचने वाले मुसलमानों ने ग्रांड मॉस्क में एकत्रित होकर रमजान के आखिर महीने में प्रार्थनाएं कीं.

Muslim worshippers gather at the Grand Mosque in the city of Mecca

इमेज स्रोत, Bandar Al-Dandani / Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)