You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लंदन आग: फ्रिज में लगी आग से जले थे 151 घर
लंदन की पुलिस का कहना है कि 24 मंज़िला ग्रेनफेल टावर में जो आग लगी थी उसकी शुरूआत एक फ्रिज के फ्रीज़र में लगी आग से हुई थी.
14 जून को केंसिंगटन टावर ब्लॉक की इस 24 मंज़िला इमारत में आग लगी थी जिसमें ये पूरी जल गई थी और इसमें मौजूद 151 घर नष्ट हो गए थे.
सरकार ने बाद में हॉटप्वाइंट फ्रिज फ्रीज़र की जांच के आदेश दिए थे.
हॉटप्वाइंट कंपनी के मालिक व्हर्लपूल का कहना है, "आग के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, जिनके परिवार के लोग इससे पीड़ित हैं, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं."
पुलिस का कहना था कि आग 'अचानक' लगी थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी. टेस्ट के दौरान फ्रिज का इंसुलेशन में तुरंत आग लग गई और बाद में उसके खोल में भी आग लगी.
बीबीसी संवाददाता केविन पीची कहते हैं कि अगर किसी के पास हॉटप्वाइंट फ्रिज का मॉडल FF175BP या फिर ग्रापाइट मॉडल FF175BG है तो उन्हें उसके बारे में तुरंत निर्माता से शिकायत करनी चाहिए.
अमूमन फ्रिज में सलाद रखने वाली जगह पर एक स्टीकर होता है जिसमें बार कोड और ये नंबर होता है.
वो कहते हैं कंपनी ने ये मॉडल 2009 में ही बनाना बंद कर दिया था लेकिन मार्च 2006 से जुलाई 2009 के बीच इसके 64 हज़ार मॉडल बेचे गए थे. इसके बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है कि इनमें से कितने अभी भी इस्तेमाल में हैं.
ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग के मामले में 250 विशेष जांचकर्ताओं को लगाया गया था. इस मामले में 'इंसान की हत्या' के अपराध के आरोप लगाए जाएगें.
जांच के दायरे में ग्रेनफेल टॉवर बनाने में शामिल कंपनियां इसमें इस्तेमाल हो रहे सामान बनाने वाली कंपनियां भी शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)