कार पर सवार होकर नाप डाले धरती के सबसे उत्तर और दक्षिण के बार

बेन कूम्स अपनी कार के साथ

इमेज स्रोत, ALVARO ANDRES PINZON PHOTOGRAPHY

इंग्लैंड के एक शख़्स ने धरती के सबसे उत्तर में स्थित पब से सबसे दक्षिण में स्थित पब तक अपनी स्पोर्ट्स कार से 21 देशों की यात्रा कर डाली.

38 साल के बेन कूम्स इंग्लैंड के प्लिमथ से हैं. उन्होंने आर्कटिक सर्कल से चिली के दक्षिणी छोर तक तीन महाद्वीपों से होकर 20 हज़ार मील (क़रीब 32 हज़ार किलोमीटर) का सफ़र तय किया.

इस सफ़र को पूरा करने में उन्हें सात महीने लगे.

कूम्स को इस रोमांचक यात्रा का ख़्याल तब आया, जब वह डार्टमोर के एक पब में बियर पी रहे थे.

टीवीआर स्पोर्ट्स कार में पूरी की यात्रा

इमेज स्रोत, BEN COOMBS

इमेज कैप्शन, कूम्स ने अपनी टीवीआर स्पोर्ट्स कार में किया यह सफ़र

उनकी यात्रा की शुरुआत नॉर्वे के स्वालबार द्वीप में पिरामिडन क़स्बे की बंद हो चुकी खदान से हुई. इस इलाक़े में चार लोग रहते हैं.

कूम्स का कहना है कि सबसे उत्तर में आख़िरी बार को ढूंढना आसान था.

वह बताते हैं, "पिरामिडन उत्तरी ध्रुव से मात्र 700 मील दूर है. यह पृथ्वी के उत्तर में इंसानों की आख़िरी स्थायी बस्ती है और यहां एक बार भी है."

पिरामिडन में है धरती के उत्तर का आख़िरी पब

इमेज स्रोत, BEN COOMBS

"यहां एक ही इमारत ठीक हालत में है और वह है इस क़स्बे का पुराना हॉल. लोग यहीं रहते हैं और यहीं पर एक बार है."

ऐसे ढूंढे पब

धरती के उत्तरी और दक्षिणी छोर में पब ढूंढने के लिए कूम्स ने ऐसे लाइसेंसधारी परिसर ढूंढे, जहां से बियर खरीदी जा सकती है.

उन्होंने कहा, "अंटार्कटिक में कुछ जगहों पर बार हैं लेकिन वे आम लोगों के लिए नहीं हैं और न ही उनके पास लाइसेंस हैं."

इसीलिए कूम्स को अंटार्कटिक से बाहर पब ढूंढना पड़ा जो उन्हें चिली में पुएर्तो विलियम्स में मिला.

20 हज़ार मील की यात्रा में कूम्स को कच्ची-पक्की हर तरह की सड़कें मिलीं

इमेज स्रोत, Ben coombs

इमेज कैप्शन, 20 हज़ार मील की यात्रा में कूम्स को कच्ची-पक्की हर तरह की सड़कें मिलीं

लंबा था सफ़र

कूम्स ने 20 हज़ार मील यानी लगभग 31 हज़ार किलोमीटर तक कई तरह की सड़कों पर अपनी गाड़ी दौड़ाई.

कूम्स पहले अपनी हरे रंग की बीस साल पुरानी टीवीआर काइमेरा कार पिरामिडन से साउथहैंप्टन तक चलाई और यहां से अगस्त में इसे न्यूयॉर्क के लिए शिप कर दिया.

यहां से पहले वह कैलिफ़ोर्निया गए और वहां से मेक्सिको पहुंचे.

सर्विस सेंटर पर कूम्स की गाड़ी

इमेज स्रोत, BEN COOMBS

इमेज कैप्शन, एक बार गाड़ी का क्लच बदलने की ज़रूरत पड़ी

निकारागुआ में उनकी कार में नया क्लच डाला गया और पूरे सफ़र के दौरान गाड़ी को और किसी ख़ास मरम्मत की ज़रूरत नहीं पड़ी.

उनकी दो सीटों वाली कन्वर्टिबल कार में इस यात्रा के दौरान अलग-अलग समय में कई लोग सवार हुए.

उनके सामने बड़ी चुनौती रही देशों की सीमाएं पार करना. इसके अलावा कोलंबिया में गिरती हुई चट्टानों से बचना भी चुनौतीपूर्ण रहा.

कोलंबिया में सड़क पर गिरी चट्टानें

इमेज स्रोत, Ben coombs

इमेज कैप्शन, कोलंबिया में सड़क पर गिरी चट्टानें

12 फ़रवरी को कूम्स पुएर्तो विलिम्य पहुंचे जो उनकी आख़िरी मंज़िल थी. यहीं पर उन्हें धरती में दक्षिण पर स्थित आख़िरी पब मिला.

हालांकि पुएर्तो कहते हैं कि सफ़र महत्वपूर्ण है, मंज़िल नहीं.

बेन कूम्स

इमेज स्रोत, BEN COOMBS

अब बेन कूम्स की कार को वापस इंग्लैंड के डेवन के लिए शिप किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)