इमरान ख़ान से पूछा, शादी की चाहत मेरा जुर्म है?

इमरान खान

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की तीसरी शादी को लेकर चर्चा का बाज़ार गरम है. अब इमरान खान ने खुद सामने आकर इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

इसे लेकर उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट किए. मंगलवार को इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "बीते तीन दिन से मैं सोच रहा हूं कि क्या मैंने कोई बैंक लूटा है, या देश के पैसों की मनीलॉन्ड्रिंग की है; या मॉडल टॉउन की तर्ज़ पर कत्लेआम का कोई आदेश जारी किया है, या देश के राज़ भारत को बता दिए हैं. मैंने इनमें से कुछ नहीं किया, लेकिन लगता है शादी करने के बारे में सोचकर इससे भी बड़ा अपराध किया है."

दरअसल पाकिस्तानी अखबार 'दी न्यूज़' में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें उनकी तीसरी शादी होने का दावा किया गया था. इसके बाद से ही ये खबर पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

ट्वीटर

इमेज स्रोत, Twitter

इमरान ख़ान की शादी

पहले तो पार्टी के कुछ नेताओं ने इस खबर को खारिज कर दिया था, लेकिन फिर कुछ ने ये भी कहा कि शादी इमरान का निजी मामला है. इसके बाद 7 जनवरी को प्रार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इमरान ख़ान ने बुशरा मनेका नाम की एक महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है, जिस पर उनका जवाब अभी नहीं आया है.

अपने ट्वीट में इमरान खान ने इस तरह के मीडिया कैम्पैन के पीछे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का हाथ होने का आरोप लगाया और कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगले ही ट्वीट में उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों और बुशरा बेगम के रूढ़िवादी परिवार के लिए फिक्रमंद हैं, जिन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

ट्वीटर

इमेज स्रोत, Twitter

नवाज़ पर इमरान का तंज

इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की कड़ी आलोचना की. उन्होंने ट्वीट में कहा, "मैं नवाज़ शरीफ के परिवार को पिछले 40 साल से जानता हूं और उनकी निजी जिंदगी के बारे में कई घिनौने सच मुझे पता है लेकिन मैं उस स्तर तक गिरकर इन्हें सार्वजनिक नहीं करूंगा."

कोट मोमिन में सभा के समय पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज़ से जब एक एंकर ने इस शादी की खबर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो किसी के निजी जीवन को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी.

इमरान खान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेमिमा के साथ इमरान

पहली शादी

अपने आखिरी ट्वीट में इमरान खान ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की कि वो दुआ करें कि उन्हें निजी जिंदगी में वो खुशी मिले जिससे वो कुछ वर्षों में महरूम रहे हैं.

आपको बता दें कि इमरान खान पहले भी दो बार शादी कर चुके हैं.

इमरान ख़ान ने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, जिनसे उनके दो बेटे हैं. जेमिमा और इमरान के बीच साल 2004 में तलाक हो गया था.

इमरान खान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान की दूसरी पत्नी रेहाम ख़ान

इसके बाद 2014 में इमरान ने टीवी एंकर रेहाम खान से दूसरी शादी की थी. ये शादी सिर्फ 10 महीने ही चल सकी थी. बाद में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)