मिलिए इमरान ख़ान की तीसरी दुल्हन से

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) पार्टी के नेता इमरान ख़ान की तीसरी शादी की ख़बरें सरहद पार सुर्खियां बना रही हैं.
जनवरी की शुरुआत में एक अख़बार ने दावा किया था कि इमरान ख़ान ने नए साल के मौक़े पर तीसरी बार शादी कर ली है.
लेकिन वो ख़बर महज अटकलबाज़ी ही निकली क्योंकि बुशरा मानिका और इमरान ख़ान शादी तो 18 फ़रवरी की रात नौ बजे के करीब हुई.
इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ ने इस निकाह की तस्दीक कर दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हालांकि तब इमारन ख़ान की पार्टी की तरफ़ एक बयान ट्वीट किया गया था जिसमें सिर्फ़ इतना ही स्वीकार किया गया था कि इमरान ख़ान ने बुशरा मानिका नाम की एक महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है लेकिन अभी उनका जवाब नहीं आया है.
सात जनवरी को जारी इस बयान में पार्टी ने कहा था, "मिस्टर ख़ान ने बुशरा मानिका को शादी का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इस पर जवाब देने के लिए उन्होंने वक़्त मांगा है. वह अपने परिवार और बच्चों से बात करके इस पर फ़ैसला लेंगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कौन हैं बुशरा?
पाकिस्तान में चर्चा है कि आखिर यह बुशरा मानिका कौन हैं जिन पर इमरान ख़ान का दिल आ गया है.
पाकिस्तान के अख़बार 'द एक्सप्रैस ट्रिब्यून की मानें तों बुशरा मानिका से इमरान की पहली मुलाक़ात साल 2015 में लोधरन में एनए-154 सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले हुई थी.
अख़बार लिखता है कि बुशरा पांच बच्चों की मां हैं और उनकी उम्र 40 साल से ऊपर है.
बुशरा के पूर्व पति का नाम ख़ावर फ़रीद मानिका है और दोनों का हाल ही में तलाक़ हुआ है. ख़ावर फ़रीद मानिका पेशे से कस्टम अधिकारी हैं और उनके पिता ग़ुलाम फ़रीद मानिका संघीय मंत्री रह चुके हैं.
अख़बार आगे लिखता है कि बुशरा के दो बेटों इब्राहिम और मूसा ने लाहौर के एचिसन कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया और फिलहाल वे विदेश से आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.
बुशरा की तीन बेटियां भी हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी मेहरू पंजाब (पाकिस्तान) के सांसद मियां अट्टा मोहम्मद मानिका की बहू हैं.

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL
पहले भी जुड़ चुका है नाम
पाकिस्तान के एक और बड़े अख़बार 'डॉन' ने मानिका के बारे में लिखा है कि वे वट्टू बिरादरी से ताल्लुख रखती हैं.
डॉन अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मानिका परिवार के साथ इमरान ख़ान का नाम जुड़ा हो.
साल 2016 में भी इसी परिवार की एक अन्य महिला के साथ इमरान के शादी करने की ख़बरें मीडिया में उड़ी थीं.
उस समय महिला का नाम मरियम बताया गया था. तब इमरान ख़ान ने ख़ुद सामने आकर इन ख़बरों को बेबुनियाद बताया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
द न्यूज़ वेबसाइट ने बताया है कि इमरान बुशरा के पास आध्यात्मिक ज्ञान लेने जाते थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
इमरान ख़ान ने पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, जिनसे उनके दो बेटे हैं. जेमिमा और इमरान के बीच साल 2004 में तलाक़ हो गया था.
इसके बाद 2014 में इमरान ने टीवी एंकर रेहाम ख़ान से दूसरी शादी की थी.
रेहाम ख़ान के माता-पिता पाकिस्तानी हैं और उनका जन्म लीबिया में हुआ है. दोनों की शादी सिर्फ़ 10 महीने चल पाई थी.












