इमरान ख़ान और बुशरा मानिका ने किया निकाह

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, @PTIofficial/Twitter

इमेज कैप्शन, शादी में घर के क़रीबी लोग और दोस्त शामिल रहे

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) ने अपने प्रमुख इमरान ख़ान की बुशरा मानिका से शादी की पुष्टि की है.

पीटीआई की ओर से ट्विटर पर इमरान ख़ान की तीसरी शादी की तस्वीर जारी की गई है और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी गई है.

पीटीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, "रविवार 18 फ़रवरी को रात नौ बजे परिजनों और क़रीबी दोस्तों के बीच आज निकाह पूरा हुआ."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इससे पहले बीते माह जब इमरान ख़ान की शादी की ख़बरें सामने आई थीं तो उस वक़्त पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख ने बयान जारी कर बताया था कि पार्टी के प्रमुख ने बुशरा मानिका नाम की महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है और वह उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बुशरा मानिका ने लिखा, "अल्लाह के फ़ज़लो करम से हम एक नई ज़िंदगी शुरू कर रहे हैं. आपकी दुआओं की ज़रूरत है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

पीटीआई की ओर से जारी हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि इमरान ख़ान और बुशरा मानिका का निकाह मुफ़्ती सईद ने पढ़ाया.

इससे पहले इमरान ख़ान और रेहम ख़ान का निकाह भी मुफ़्ती सईद ने ही पढ़ाया था.

इमरान ख़ान और बुशरा मानिका की शादी की ख़बर आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर हलचल मच गई और 'मुबारक इमरान ख़ान' पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड करने लगा.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, @PTIofficial/Twitter

इमेज कैप्शन, मुफ़्ती सईद ने इमरान ख़ान का निकाह पढ़ाया

पीटीआई के भी तकरीबन तमाम नेताओं की ओर से फ़ौरन ही मुबारकबाद के संदेश ट्विटर पर आने लगे.

इमरान ख़ान की दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम ख़ान से साल 2014 में हुई थी. हालांकि, यह शादी कुछ ही समय चल सकी लेकिन उस समय भी उनकी शादी की ख़बरों की पुष्टि होने में वक़्त लगा था.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL

इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान ने दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम ख़ान से की थी

उनकी दूसरी शादी की ख़बर उस वक़्त सामने आई थी जब पेशावर पब्लिक स्कूल पर हमले के बाद देश में ग़म की लहर थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)