स्टीव बैनन ने कहा, ट्रंप जूनियर को नहीं कहा था 'विश्वासघाती'

इमेज स्रोत, Reuters
डोनल्ड ट्रंप के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बैनन ने उस टिप्पणी को वापस लेने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति के बेटे डोनल्ड जूनियर को 'विश्वासघाती' कहा था.
बैनन की इस टिप्पणी का ज़िक्र माइकल वुल्फ़ की नई किताब 'फ़ायर एंड फ़्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस' में तब आता है, जब वह जून 2016 में ट्रंप के बेटे और रूसियों के एक समूह के बीच हुई बैठक के बारे में बताते हैं.
मगर रविवार को बैनन ने कहा कि यह बात इस बैठक में मौजूद रहे पूर्व सहयोगी पॉल मानाफ़ोर्ट को लेकर कही गई थी.
राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित दख़ल को लेकर अमरीका में जांच चल रही है. इन आरोपों को रूस और डोनल्ड ट्रंप दोनों ही खारिज करते हैं.
अब क्या कहा बैनन ने?
अपने बयान में स्टीव बैनन ने डोनल्ड जूनियर को 'देशभक्त और अच्छा आदमी' बताया है.
"मेरी टिप्पणी पॉल मानाफ़ोर्ट पर थी जो कि अनुभवी और पेशेवर हैं. वब जानते थे कि रूसी कैसे काम करते हैं. उन्हें पता होने चाहिए था कि वे धोख़ेबाज़ व शातिर हैं और हमारे दोस्त भी नहीं है. दोहरा दूं कि यह टिप्पणी डोनल्ड जूनियर पर नहीं थी."

इमेज स्रोत, Getty Images
वुल्फ़ की किताब में जो मूल टिप्पणी छपी है, उसमें कमरे में मौजूद ट्रंप के प्रचार अभियान के तीन अधिकारियों पर निशाना साधा गया है जिनमें डोनल्ड जूनियर भी शामिल थे.
इसमें लिखा गया है, "अभियान में शामिल तीन वरिष्ठ लोगों को लगा कि ट्रंप टावर की 25वीं मंज़िल के कॉन्फ़्रेंस रूम में बिना वकीलों के विदेशी सरकार से मुलाक़ात करना ठीक है. उनके साथ वकील नहीं थे."
"अगर आपको यह विश्वासघाती, देशविरोधी या फिर ग़लत काम नहीं भी लगता, तो भी मुझे लगता है कि यह ऐसा ही था. आपको तुरंत एफ़बीआई को बुलाना चाहिए था."
अब तक चुप रहने पर जताया अफ़सोस
बैनन की तरफ़ से स्पष्टीकरण की कोशिश तब हो रही है जब ट्रंप उन्हें 'लापरवाह स्टीव' और 'नौकरी जाने पर रोने वाला' पूर्व सहायक करार दे चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बैनन को अपनी कंज़र्वेटिव वेबसाइट ब्रीटबार्ट के मुख्य आर्थिक सहयोगी को भी खोना पड़ा है. रेबेका मर्सर ने बयान जारी किया है कि उन्होंने बैनन को फ़ंडिंग देना बंद कर दिया है.
बैनन ने अब कहा है कि उन्हें अफ़सोस है कि इस मामले पर कुछ कहने के लिए उन्होंने पांच दिन का इंतज़ार किया. उन्होंने वुल्फ़ की रिपोर्टिंग को 'ग़लत' बताया है.
किताब मचा रही बवाल
किताब 'फ़ायर एंड फ्यूरीः इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस' में कही गई बातों को ट्रंप प्रशासन ने ख़ारिज किया है और अन्य ने भी इन पर सवाल उठाए हैं.
किताब में ट्रंप को एक ऐसे बेसब्र व्यक्ति के तौर पर दिखाया गया है जिनकी नीतियों पर पकड़ नहीं है और जो अपनी ही बातें दोहराते रहते हैं.
ट्रंप प्रशासन की किताब को बाज़ार में आने से रोकने की कोशिशों के बावजूद इस किताब की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है. बाज़ार में आते ही किताब बेस्टसेलर बन गई हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप किताब के लेखक को धोखेबाज़ कह चुके हैं.












