डोनल्ड ट्रंप बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं: माइकल वुल्फ़

अमरीका, डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, PAUL J. RICHARDS/AFP/GETTY IMAGES

डोनल्ड ट्रंप पर विवादित किताब लिखने वाले लेखक माइकल वुल्फ़ ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति में ''शायद इस समय पृथ्वी पर आए किसी भी व्यक्ति के मुक़ाबले कम भरोसेमंद हैं.''

किताब पर शोध के लिए व्हाइट हाउस में महीनों बिताने वाले माइकल वुल्फ़ ने ये बात ट्रंप के उस बयान के जवाब में कहीं जिसमें ट्रंप ने उनके दावों को ''झूठ से भरा हुआ'' कहा था.

माइकल वुल्फ़ ने अपनी किताब 'फ़ायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप्स व्हॉइट हाउस' में डोनल्ड ट्रंप को लेकर कई दावे किए हैं.

डोनल्ड ट्रंप के वकील ने इस किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. किताब की बिक्री शुरू हो चुकी है.

माइकल वुल्फ़ ने एनबीसी के टुडे शो में कहा था कि डोनल्ड ट्रंप के स्टाफ़ों में ''सभी कहते हैं कि वह एक बच्चे की तरह हैं.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने आगे बताया, ''उनके ऐसा कहने का मतलब है कि वह तुरंत संतुष्टि चाहते हैं. यह शख़्स पढ़ता नहीं है, सुनता नहीं है. ये बस पिनबॉल की तरह शूट हो जाते हैं.''

वुल्फ़ ने कहा कि यह ''अजीब'' है कि अमरीका का राष्ट्रपति उन पर लिखी किताब के प्रकाशन को रोकने की कोशिश करता है. यह एक ऐसा क़दम है जो एक ''मध्यम आकार की कंपनी का सीईओ'' भी नहीं उठाएगा.

उन लोगों के बारे में पूछने पर जिन्होंने व्हाइट हाउस में उनके बिताए साल के अनुभवों की सच्चाई और सटीकता पर सवाल उठाया था, वह कहते हैं कि उन्होंने जो भी लिखा था वो उस पर पूरी तरह डटे हुए हैं.

किताब का प्रकाशन रोकने की कोशिशों और विवाद से मिले प्रचार से बिक्री बढ़ाने में मदद के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं चॉकलेट के बॉक्स को कहां भेजूं?''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)