'न्यूड सीन नहीं दिया तो फ़िल्म बंद'

इमेज स्रोत, Getty Images
मशहूर अभिनेत्री सलमा हायेक ने हॉलीवुड निर्माता निर्देशक हार्वी वाइनस्टीन को गुस्सैल दानव बताते हुए आरोप लगाए हैं कि उन्होंने यौन उत्पीड़न किया और मारने की धमकी दी.
न्यूयॉर्क टाइम्स में हायेक ने लिखा है कि वाइनस्टीन ने एक बार उनसे कहा था, "मैं तुम्हें जान से मार दूंगा, ये मत सोचो कि मैं ये नहीं कर सकता."
रोज़ मैकगोवन, एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पाल्त्रो समेत दर्जनों हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
हालांकि हार्वी वाइनस्टीन ने बिना सहमति के सेक्स के आरोपों से इनकार किया है.
51 साल की मैक्सिको मूल की अमरीकी अभिनेत्री सलमा हायेक ने लिखा है कि वाइनस्टीन के साथ काम करना उनका सबसे बड़ा सपना था.
उन्होंने लिखा है कि वाइनस्टन के साथ फ़िल्म 'फ़्रीडा' के अधिकारों के लिए हुए समझौते के बाद 'ना कहने की बारी मेरी थी.'
उन्होंने लिखा, मैंने ना कहने की शुरूआत की-
"अपने साथ शॉवर लेने को ना कहना."
"शॉवर लेते हुए मुझे देखने को ना कहना."
"मुझे मालिश करने देने को ना कहना."
"उनके किसी निर्वस्त्र दोस्त को मुझे मालिश करने देने को ना कहना."
"ओरल सेक्स को ना कहना."
किसी और महिला के साथ निर्वस्त्र होने को ना कहना.

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूड सीन के लिए धमकी
उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि वाइनस्टीन ने एक बार धमकी दी कि अगर उन्होंने एक अन्य अभिनेत्री के साथ न्यूड सीन नहीं दिया तो वो फ़िल्म बंद कर देंगे.
एक फ़िल्म के सीन को फ़िल्माए जाने पर अपने भावनात्मक उथल पुथल को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, "मुझे दवा लेनी पड़ी थी, जिससे मेरी भावनाओं को नियंत्रित तो किया लेकिन बुरी तरह उल्टियां आने लगीं." वो कहती हैं कि इस सीन को फ़िल्माना ग़ैरज़रूरी था.
वो लिखती हैं, "आप कल्पना कर सकते हैं, ये कामुक नहीं था, लेकिन यही एक रास्ता था जिससे मैं ये सीन कर सकती थी."
सलमा हायेक के लिए बेस्ट एक्ट्रेस समेत 'फ़्रीडा' को ऑस्कर की छह श्रेणियों में नामांकन मिले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












