हार्वी वाइनस्टीन ऑस्कर एकेडमी से निष्कासित

इमेज स्रोत, YANN COATSALIOU/AFP/Getty Images
ऑस्कर पुरस्कार देने वाली संस्था ने हॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन को निष्कासित करने के पक्ष में फैसला लिया है.
यूएस एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के सदस्यों में से दो तिहाई से अधिक सदस्यों ने वाइनस्टीन को तुरंत निष्कासित किए जाने का समर्थन किया.
इन सदस्यों में हॉलीवुड की नामी हस्तियां टॉम हैंक्स और व्हूपी गोल्डबर्ग भी शामिल हैं.
अमरीकी अभिनेत्री रोज़ मैकगोवान ने वाइनस्टीन पर होटल के एक कमरे में उनका बलात्कार करने का आरोप लगाया था. उनके अलावा कम से कम दो दर्जन महिलाओं ने उन पर यौन हिंसा के आरोप लगाए हैं, जिनमें एंजेलीना जोली और गिनिथ पॉल्ट्रोव भी शामिल हैं.
इन आरोपों के कारण बोर्ड की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें उनके संबंध में चर्चा की गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्कर ऐकेडमी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि "ना केवल हम खुद को उनसे दूर रखना चाहते हैं जो उनके अपने सहयोगियों से सम्मान नहीं पा सकते, बल्कि ऐसा कर के हम ये संदेश देना चाहते हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण करने वाले व्यवहार से जानबूझकर अनजान बने रहने और शर्मनाक तरीके से इसमें सहभागी बनने का दौर अब ख़त्म हो चुका है."
अकादमी का कहना है, "ये एक ऐसी समस्या है जिसके लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए."

इमेज स्रोत, CHRIS DELMAS/AFP/Getty Images
वाइनस्टीन की फ़िल्में अब तक तीन सौ से अधिक बार ऑस्कर के लिए नामांकित की जा चुकी हैं और 81 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
वाइनस्टीन ने अपने ऊपर लगे बलात्कार, यौन हिंसा और यौन शोषण के आरोपों से इंकार किया है. उनकी प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने जिनके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए परस्पर सहमति से बनाए.
कइयों ने किया किनारा
ब्रिटिश एकेडमी फ़िल्म अवार्ड्स, बाफ्टा ने पहले भी वाइन्स्टीन को सस्पेंड कर दिया है.
कान फ़िल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष पेरी लेस्कियूर ने कहा कि 'इन आरोपों के बारे में सुन कर उनकी संस्था सदमे में है. वाइनस्टीन नियमित तौर पर कान जाया करते थे.'

इमेज स्रोत, Charley Gallay/Getty Images
हॉलीवुड रिपोर्टर्स से बात करते हुए हार्वी वाइनस्टीन के भाई बॉब वाइनस्टीन ने अपने भाई को बीमार और वंचित बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात को बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि "वो इस तरह के एक दरिंदा बन गए हैं."
उन्होंने उन ख़बरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि उन्हें और वाइनस्टीन कंपनी के बोर्ड को महिलाओं के साथ हुई कॉन्ट्रैक्ट की बातचीत के बारे में कोई जानकारी थी. वो कहते हैं कि बोर्ड को उनके भाई की हरकतों के बारे में जानकारी नहीं थी.
उन्होंने अपने भाई की माफी को 'घटिया बहाना' बताया और कहा, "मैं जो जानता हूं वो बता सकता हूं, हार्वी एक बुली था, वो गुस्सैल था... और ये मैं जानता हूं."
इन आरोपों के बाद उनकी पत्नी जॉर्जीना चैपमैन ने कहा है कि वो उन्हें छोड़ कर जा रही हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS/Mike Blake
कौन हैं हार्वी वाइनस्टीन
हार्वी वाइनस्टीन हॉलीवुड के एक चर्चित प्रोड्यूसर हैं. 65 वर्षीय वाइनस्टीन 'पल्प फ़िक्शन' और 'क्लर्क्स' जैसी चर्चित फ़िल्में बनाने वाली फ़िल्म कंपनी मीरामैक्स के सह-संस्थापक हैं. उन्हें 'शेक्सपियर इन लव' बनाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ब्रितानी फ़िल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें 2004 में ब्रितानी राजपरिवार की ओर से सीबीई की मानक उपाधि भी दी गई थी.
हार्वी वाइनस्टीन ने दो शादियां की हैं. 41 वर्षीय ब्रितानी अभिनेत्री और फ़ैशन डिज़ाइनर जॉर्जीना चैपमैन 2007 से उनकी पत्नी हैं. हालांकि यौन शोषण के आरोपों के बाद चैपमैन ने उनसे अलग होने का एलान कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












