स्पेन के शासन का विरोध करेगा कैटेलोनिया

कार्लस पूजीमोंट

इमेज स्रोत, EVN

इमेज कैप्शन, कैटेलोनिया के बर्ख़ास्त नेता कार्लस पूजीमोंट

कैटेलोनिया की संसद की ओर से खुद को स्वतंत्र घोषित किए जाने के बाद, स्पेन की सरकार ने इस प्रांत पर 'सीधे शासन' को लागू करने की शुरुआत कर दी है.

स्पेन के उप प्रधानमंत्री सोराया साएंज़, कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्लस पूजीमोंट की जगह ले रहे हैं.

संसद भंग किए जाने के बाद स्पेन ने कैटेलोनिया में 21 दिसम्बर को नए सिरे से चुनाव कराए जाने की घोषणा की.

कैटेलोनिया के बर्ख़ास्त नेता कार्लस पूजीमोंट ने स्पेन की सरकार की ओर से 'सीधे शासन' की कोशिशों के ख़िलाफ़ 'लोकतांत्रिक विरोध' का आह्वान किया है.

कैटेलोनिया की स्वायत्तता को निलंबित किए जाने की उन्होंने निंदा की और देश को आज़ाद करने के लिए काम जारी रखने का वादा किया.

पुलिस बल का नियंत्रण

उन्होंने एक अज्ञात जगह से टेलीविज़न पर ये बात कही. स्पेन की सरकार ने कैटेलोनिया की स्वायत्तता ख़त्म कर दी है और सरकार का कार्यभार अपने हाथों में ले लिया है.

कैटेलोनिया-स्पेन

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

शुक्रवार को कैटेलोनिया की संसद ने खुद को स्पेन से आज़ाद घोषित किया था. बदले में स्पेन ने उसकी संसद भंग कर दी थी.

इससे पहले, स्पने के गृह मंत्री ने कैटेलोनिया के वरिष्ठ पुलिस प्रमुख को बर्ख़ास्त करते हुए, पुलिस बल को अपने नियंत्रण में ले लिया.

शुक्रवार को ही स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो राजोय ने कैटेलोनिया की क्षेत्रीय संसद के भंग करने, पूजीमोंट के हटाये जाने और चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)