हांगकांग में नीलाम हुई 248 करोड़ रुपये की ये कटोरी

चीनी कटोरा

इमेज स्रोत, EPA

आप पूछ सकते हैं कि ऐसी क्या ख़ास बात है इस कटोरी में. चीनी मिट्टी से बनी ये कटोरी एक हज़ार साल पुरानी है.

चीन के सांग राजवंश के दौर की ये कटोरी हांगकांग में मंगलवार को रिकॉर्ड क़ीमत पर नीलाम पर हुई है.

ख़रीददार ने इसके लिए तकरीबन 38 मिलियन डॉलर या भारतीय मुद्रा में क़रीब 248 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

ख़रीददार ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने का विकल्प चुना है.

ऑक्शन हाउस सोथबे ने बताया कि ये दुर्लभ चीनी बर्तन 20 मिनट की बोली में ही बिक गया. कुछ लोगों ने फ़ोन पर बोली लगाई और बोली लगाने वालों में से ऑक्शन रूम में भी था.

चीनी कटोरा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

ऑक्शन हाउस

इस छोटे से बर्तन का आकार 13 सेंटीमीटर का है और ये नीले-हरे रंग का है. कटोरी की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसकी शुरुआती 10.2 मिलियन डॉलर की बोली से हुई.

नीलामी जीतने वाला ख़रीददार ऑक्शन रूम में मौजूद नहीं था. उसने फ़ोन पर बोली लगाई.

ऑक्शन हाउस सोथबे में चीनी कलाकृतियों के प्रमुख निकोलस काउ ने इस बर्तन को असाधारण रूप से दुर्लभ करार दिया है.

इससे पहले साल 2014 में चीन के ही मिंग राजवंश के दौर का एक शराब का प्याला 36 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड क़ीमत पर बिका था. इसके ख़रीददार बिजनेसमैन ली यिकियान थे.

कहा जाता है कि चीन के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार ली यिकियान किसी ज़माने में टैक्सी चलाया करते थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)