ईबे पर ख़ास 'ब्रा' की नीलामी रही नाकाम

इमेज स्रोत, Swindon Bitch and Stitch

स्तन कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए तैयार की गई 6.2 मीटर लंबी विशालकाय ब्रा को नीलामी की इंटरनेट साइट ईबे पर कोई खरीददार नहीं मिला.

इंग्लैंड में 'स्विन्डन बिच एंड स्टिच' निटिंग ग्रुप ने स्तन कैंसर के लिए धन जुटाने के मकसद से क्रोशिए से बुनी हुई 20 फीट लंबी ब्रा तैयार की थी.

लेकिन 200 व्यूज़ मिलने के अलावा इस ग्रुप को इस प्रयास के बावजूद कुछ नहीं मिला है.

ग्रुप की ट्रेसी मेजर कहती हैं, "ये बहुत भारी है. इसके केवल एक कप का वजन लगभग 5 किलो है."

स्तन कैंसर

'स्विन्डन बिच एंड स्टिच' कंपनी के अनुसार 6.2 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी इस ब्रा को तैयार करने में चार महीने लग गए.

इमेज स्रोत, Swindon Bitch and Stitch

फिलहाल ये ब्रा आनर ब्लैकमैन, बारबरा विंडसर और ट्विग्गी के ब्रा के साथ स्विन्डन के ब्रूनल सेंटर पर डिस्प्ले की गई है.

मिस मेजर का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इससे स्तन कैंसर के लिए 'अच्छी-खासी रकम' जुटाने में मदद मिलेगी.

दुनिया भर में अक्तूबर महीना स्तन कैंसर जागरुकता अभियान के लिए जाना जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>