हाफ़िज़ सईद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भेजा मानहानि का 10 करोड़ का नोटिस

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ मोहम्मद सईद ने अपनी मानहानि के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ को 10 करोड़ रुपये का क़ानूनी नोटिस भेजा है.
इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क के एशिया सोसायटी फ़ोरम में ख़्वाजा आसिफ़ के बयान के लिए हाफ़िज़ सईद ने नोटिस भेजकर विदेश मंत्री से माफ़ी मांगने को कहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया सोसायटी फ़ोरम में ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा था कि देश के चरमपंथी संगठनों की कारगुजारियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, AFP
आसिफ़ का बयान
उनका बयान था, "हमें हक्कानियों और हाफ़िज़ सईद जैसों के लिए जिम्मेदार मत ठहराइए. 20-30 साल पहले यही लोग आपको प्यारे लगते थे. इन्हें व्हाइट हाउस में खिलाया-पिलाया जाता था और अब आप कहते हैं कि पाकिस्तानियों जहन्नुम में जाओ क्योंकि आप ऐसे लोगों को पाल रहे हैं."
हाफ़िज़ सईद को कुछ अरसे पहले पंजाब की राजधानी लाहौर में देखा गया था. सईद ने आसिफ़ को ये नोटिस अपने वकील एके डोगर के जरिए भेजा है.
डोगर ने अपनी नोटिस में लिखा है, हाफ़िज़ सईद एक धार्मिक मुसलमान के तौर पर आदरणीय हैं और पाकिस्तान का संविधान उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है.

इमेज स्रोत, AFP
सईद की धमकी
उन्होंने अपने नोटिस में आरोप लगाया है, ये बात पूरी तरह से झूठ है कि हाफ़िज़ सईद उन लोगों में से हैं जो अमरीका के ख़ास रहे हैं और जिनकी व्हाइट हाउस में मेहमाननवाज़ी की जाती रही है. ये चौंकाने वाली बात है कि देश का विदेश मंत्री ये कह रहा है कि हाफ़िज़ मोहम्मद सईद शराब पीता है. ये मेरे क्लाइंट के ख़िलाफ़ अपमानजनक भाषा है.
नोटिस में यह भी कहा गया है कि ख़्वाजा आसिफ़ इस बयान पर 14 दिन में हाफ़िज़ सईद से माफ़ी मांगें और अपने बयान पर सफ़ाई दें अन्यथा 10 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर अदा करने के लिए तैयार रहें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












