मेक्सिको भूकंप: प्राइमरी स्कूल ढहने से 21 बच्चों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार को आए भूकंप में एक प्राइमरी स्कूल ढहने से 21 बच्चों की मौत हो गई. सरकार की तरफ़ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में पांच व्यस्क लोगों की भी मौत हुई है.
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए शक्तिशाली भूकंप में 225 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके है और दर्जनों इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं.
राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश का अभियान चला रहे हैं.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मेक्सिको सिटी के दक्षिण में कोआपा ज़िले में एनरिक रेब्समेन प्राइमरी स्कूल भूकंप की वजह से ढह गया. उन्होंने कहा कि 11 लोगों को बचा लिया गया है और तीन लोग लापता हैं. इनमें दो बच्चे शामिल हैं.
इससे पहले स्थानीय मीडिया ने इस स्कूल में मरने वालों की संख्या कहीं ज़्यादा बताई थी.
मेक्सिको के अख़बार मिलेनियो के मुताबिक सेना और नेवी के 500 से ज्यादा सदस्य, 200 पुलिस ऑफिसर और स्वंयसेवी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, "जब मैं वहां था, तो मैंने देखा कि कई बार लोगों को ख़ामोश रहने के लिए कहा गया ताकि वे मलबे के अंदर से आ रही आवाज़ों को सुन सकें."
इस भूकंप में मेक्सिको के 209 स्कूल प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 15 को ज़्यादा नुकसान पहुंचा है.
यहां ज़्यादा हुआ नुकसान
भूकंप का केंद्र प्लेबला राज्य में एटेनकिनगो के पास 51 किलोमीटर की गहराई पर था. यह जगह मेक्सिको की राजधानी से 120 किलोमीटर दूर है.
इस शक्तिशाली भूकंप में सबसे ज़्यादा मौतें राजधानी मेक्सिको सिटी में ही हुई हैं. सरकार के मुताबिक मौतों का आंकड़ा इस तरह से है:
- मेक्सिको सिटी: 94
- मॉरेलॉस राज्य: 71
- प्वेबला राज्य: 43
- मेक्सिको राज्य: 12
- गेरेरॉ: 4
- वाहाका: 1
चर्च ढहने से 11 की मौत
भूकंप के चलते प्वेबला में एक चर्च ढह गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई.
मेक्सिको के पोपकाटेपेटल ज्वालामुखी के पास भी प्रार्थना के दौरान एक चर्च ढह गया. भूकंप की वजह से ज्वालामुखी में भी हल्का विस्फोट देखा गया.

इमेज स्रोत, EPA
जारी है ज़िंदा दबे लोगों की तलाश
7.1 तीव्रता के इस भूकंप में अब तक 225 लोगों की मौत की ख़बर है. दर्जनों इमारतें भूकंप के झटकों को झेल नहीं पाईं और ज़मींदोज़ हो गईं. इनमें कई चर्च भी शामिल हैं, जहां आए लोग भी मारे गए.
सेंट्रल मेक्सिको के कई राज्यों में भारी तबाही मची है. मलबे के नीचे ज़िंदा दबे लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी है.
राजधानी मेक्सिको सिटी में बहुत से परिवारों ने अपने छोटे बच्चों के साथ घरों के बाहर सड़क किनारे रात काटी.

इमेज स्रोत, Getty Images
यह भूकंप उस वक्त आया, जब 32 साल पहले आए भीषण भूकंप की वर्षगांठ पर एक मॉकड्रिल आयोजित की गई थी. 1985 में आए इस भूकंप में हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी.
मेक्सिको में भूकंप आने की आशंका हमेशा रहती है और इसी महीने यहां 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 90 लोग मारे गए थे.
बीबीसी संवाददाता जॉनथन अमोस बताते हैं कि भले ही यह भूकंप एक ही इलाके में आया है, मगर इसका 7 सितंबर को आए भूकंप से कोई कोई लेना देना नहीं है. पिछला भूकंप इस भूकंप की तुलना में 30 गुना ज़्यादा शक्तिशाली था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












