तस्वीरें: मेक्सिको में भयंकर तबाही का भूकंप

मेक्सिको सिटी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है.

मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में भीषण भूकंप आया है. मध्य मेक्सिको के प्वेबला में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत की हो गई है.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मेक्सिको सिटी के मेयर के मुताबिक राजधानी में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ लोग जलती हुई इमारतों में फंसे हैं.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोग मलबे को हटाते देखे जा सकते हैं. शक्तिशाली भूकंप ने शहर की तमाम इमारतों को हिलाया और डर से लोगों ने भागकर सड़कों पर पनाह ली.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सड़क पर भूकंप के थमने का इंतज़ार करते लोग. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, परेशान लोग एक-दूसरे को ढाढस बंधाते हुए. मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट ने सेवाएं स्थगित कर दी हैं और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग रोक दी गई है.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कुछ लोग भूकंप में ज़ख़्मी भी हुए हैं. अधिकारी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वो इमारतों के ढांचे की जांच करने के बाद ही भीतर जाएं. उन्होंने लोगों से गैस पाइपलाइन लीक की भी जांच करने की सलाह दी है.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भूकंप के झटकों के बाद अस्पताल से मरीज़ों को बाहर सड़क पर पहुंचाया गया. भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में था जो मेक्सिको सिटी से दक्षिण पूर्व में स्थित है.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक इमारत के गिरने के बाद पुलिस ने इलाके में लोगों का आना-जाना रोका. मेक्सिको सिटी के अलावा दूसरे शहरों में भी नुकसान की ख़बरें हैं.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मलबा गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार. मंगलवार को लोगों ने एक भूंकप से बचाव के एक ड्रील में हिस्सा लिया था.
मेक्सिको सिटी में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कई इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं. 32 साल पहले मेक्सिको में आए भूकंप में क़रीब 10,000 हज़ार लोग मारे गए थे.