बाल यौन शोषण के सवाल पर इस देश में गिर गई सरकार

जॉर्नी बेनेडिक्टसन

इमेज स्रोत, Reuters

बच्चों का यौन शोषण करने वाले एक व्यक्ति के साथ आइसलैंड के प्रधानमंत्री जॉर्नी बेनेडिक्टसन का नाम जुड़ने से देश का सत्तारूढ़ गठबंधन टूट गया है.

ब्राइट फ्यूचर पार्टी ने घोषणा की है कि वो नौ महीने तक साथ रहने के बाद तीन पार्टी वाले गठबंधन से हट रही है.

इस घटनाक्रम से पहले ये पता चला था कि बेनेडिक्टसन के पिता ने बच्चों के यौन शोषण के दोषी एक व्यक्ति की सिफ़ारिश की थी.

आइसलैंड में ऐसा होता है कि दोषी व्यक्ति को अपना 'सम्मान दोबारा हासिल' करना होता है. इसके लिए दोषी को अनुशंसा पत्र की ज़रूरत होती है.

अनुशंसा पत्र मिलने पर दोषी का नाम आपराधिक रिकार्ड से हटा दिया जाता है और उन्हें काम पर लौटने की मंज़ूरी मिल जाती है.

सिफ़ारिश पर हैरानी

आइसलैंड के प्रधानमंत्री अपने सहयोगियों के साथ

इमेज स्रोत, EPA

आइसलैंड के लोगों को इस बात पर पड़ी हैरानी हुई है कि एक ऐसे व्यक्ति की सिफ़ारिश की गई जिसे 12 साल तक लगभग हर दिन अपनी सौतेली बेटी के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया था.

बेनेडिक्टसन की सरकार पर इस मामले में लीपापोती की कोशिश करने का आरोप भी है क्योंकि शुरु में सरकार ने ये बताने से मना कर दिया था कि सिफ़ारिशी ख़त किसने लिखा था.

पता ये भी चला है कि प्रधानमंत्री बेनेडिक्टसन को जुलाई में बता दिया गया था कि इस मामले में उनके पिता की भूमिका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)