अताउल्लाह अबू अम्मार जुनूनी: आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना का कमांडर

म्यांमार

इमेज स्रोत, AFP

आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना म्यांमार के उत्तरी सूबे रख़ाइन में सक्रिय एक सशस्त्र संगठन है.

ये संगठन रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रहा है और इसके ज़्यादातर सदस्य बांग्लादेश से आए अवैध शरणार्थी बताए जाते हैं.

इस संगठन की अगुवाई अताउल्लाह नाम का एक शख़्स कर रहा है. अताउल्लाह वीडियो संदेशों के ज़रिए रखाइन में अपने संगठन की गतिविधियों के बारे में बताता रहता है.

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से भागकर बांग्लादेश में क्यों शरण ले रहे हैं?

सऊदी कनेक्शन

अंतरराष्ट्रीय संकट समूह (आईसीजी) के मुताबिक़ एक रोहिंग्या शरणार्थी के बेटे अताउल्लाह अबू अम्मार जुनूनी की पैदाइश पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की है.

अताउल्लाह जब नौ साल के थे तो उनका परिवार सऊदी अरब चला गया.

मार्च के महीने में अताउल्लाह ने एक अज्ञात स्थान से समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों के लिए उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक म्यांमार की नेता आंग सान सू ची उन्हें बचाने के लिए कोई क़दम नहीं उठाती हैं. भले इस लड़ाई में लाखों लोगों की जान क्यों न चली जाए.

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या मुसलमानों ने भारत सरकार से उन्हें म्यांमार वापस ना भेजने की अपील की

आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना

म्यांमार की सरकार की नज़र में आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना एक चरमपंथी संगठन है.

अताउल्लाह विदेशी इस्लामी चरमपंथियों से संबंध रखने के आरोपों से इनकार करते हैं. अताउल्लाह का कहना है कि उनकी लड़ाई देश के बौद्ध बहुमत के दमन के ख़िलाफ़ है.

उन्होंने कहा, "अगर हमें हमारे हक़ नहीं मिलते और अगर इस लड़ाई में लाखों रोहिंग्या मुसलमानों की जान चली जाती है तो हम मरते दम तक तानाशाह सैनिक सरकार के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे. हम रात के वक़्त रोशनी नहीं जला सकते. हम दिन के वक़्त एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा सकते. हर जगह नाकाबंदी है. ज़िंदगी जीने का ये तो कोई तरीका नहीं है."

वीडियो कैप्शन, मौत से जूझते हुए बांग्लादेश पहुंच रहे हैं रोहिंग्या शरणार्थी

बांग्लादेश पलायन

अगस्त में पुलिस चौकियों पर आराकान रोहिंग्या रक्षा सेना के सशस्त्र हमलावरों ने कथित तौर पर हमला किया जिसके बाद रख़ाइन में रोहिंग्या मुसलमानों का संकट गहरा गया.

इसके बाद म्यांमार के सुरक्षा बलों की कार्रवाई शुरू और तब से हज़ारों मुसलमानों बांग्लादेश की तरफ़ पलायन कर गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार के सुरक्षा बलों ने रोहिंग्या मुसलमानों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर नरसंहार और गैंग रेप को अंजाम दिया है.

वीडियो कैप्शन, अपना सब कुछ छोड़कर क्यों भाग रहे हैं ये लोग?

म्यांमार की सेना

संयुक्त राष्ट्र ने इसे मानवता के विरुद्ध अपराध करार दिया है.

हालांकि म्यांमार की सेना इन आरोपों से इनकार करती है और उसका कहना है कि उसने वैध तरीके से चरमपंथ विरोधी अभियान चलाया है.

म्यांमार के उत्तर पश्चिमी इलाके के रखाइन प्रांत में दस लाख से ज़्यादा रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं लेकिन उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी नागरिक अधिकारों से महरूम रखा गया है.

वीडियो कैप्शन, आंग सान सूची से ख़ास बातचीत

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)