म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कैसा डर?

रोहिंग्या मुसलमान बड़ी तादाद में म्यांमार से पलायन कर रहे हैं

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बड़ी तादाद में म्यांमार से अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर रहे हैं
    • Author, सा यान नाइंग
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, म्यांमार से बीबीसी हिंदी के लिए

दुनिया भर में म्यांमार के अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हो रहे बर्ताव की कड़ी निंदा हो रही है, लेकिन वहां इस पर नज़रिया बिल्कुल अलग है.

रख़ाइन प्रांत में आप किसी राह चलते से बात करेंगे तो आप "रोहिंग्या" शब्द नहीं सुनेंगे.

यहां इन अल्पसंख्यकों को "बंगाली" बताया जाता है. यह उस आम धारणा को दर्शाती है जिसके तहत रोहिंग्या समुदाय को विदेशी माना जाता है. उन्हें अलग संस्कृति और अलग भाषा वाला बांग्लादेशी शरणार्थी माना जाता है.

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या मसले पर आंग सान सू ची से ख़ास बातचीत

सैन्य कार्रवाई का समर्थन

कई लोगों के लिए मानवाधिकार का मुद्दा बन चुके इस मसले को म्यांमार में राष्ट्रीय संप्रभुता के रूप में देखा जाता है, और उत्तर रख़ाइन में सेना की कार्रवाई को लेकर व्यापक समर्थन है.

अख़बारों में छपे सरकारी बयान के मुताबिक़ अराकान रोहिंग्या रक्षा सेना ने बर्मा की सेना पर 25 अगस्त को हमला किया, जिसके जवाब में सेना ने रख़ाइन प्रांत के संघर्षरत इलाके मॉउन्डो में कार्रवाई शुरू की.

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से भागकर बांग्लादेश में क्यों शरण ले रहे हैं?

एकतरफा कवरेज़ का आरोप

बर्मा के रहने वाले अधिकांश लोगों को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया अपने एकतरफा कवरेज़ में रोहिंग्या मसले पर अधिक ज़ोर दे रहा है और उन लोगों की परेशानियों को दिखाने में नाकाम रहा है जिन्हें हिंसा की वजह से अपने गांवों छोड़ने पर मज़बूर होना पड़ा.

विदेशी मीडिया के पत्रकारों के स्वतंत्र रूप से रख़ाइन के प्रभावित इलाकों की यात्रा और ख़बरों की पुष्टि करने पर प्रतिबंध है.

स्थानीय मीडिया मुख्यतः चरमपंथी हमलों और ग़ैर-रोहिंग्या लोगों के आंतरिक संघर्ष की वजह से अपना घर छोड़ने को मज़बूर हुए लोगों पर ही अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.

रोहिंग्या संकट में ग़लत तस्वीरें पेश की जा रही हैं

इमेज स्रोत, Reuters

"चरमपंथी" शब्द का इस्तेमाल

स्थानीय मायावाडी दैनिक में छपी एक हेडलाइन में लिखा गया, "आरसा बंगाली चरमपंथियों के प्रमुख शहरों पर हमला करने की योजना."

एक अन्य वेबसाइट इलेवन पर भी कुछ ऐसा ही लिखा गया, "मॉउन्डो टाउनशिप में आरसा बंगाली चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला."

रिपोर्ट में लिखा गया कि "सेना के विरोध में चरमपंथी समूह गांवों को जला रहे हैं" और इसमें बांग्लादेश भागने वाले रोहिंग्या लोगों का कोई जिक्र नहीं है.

(रख़ाइन में जारी हिंसा के बीच म्यांमार सरकार कथित चरमपंथी हमलों के लिए 'अतिवादी बंगाली चरमपंथी' शब्द की जगह 'अतिवादी आरसा चरमपंथी' शब्द की इस्तेमाल कर रही है.)

चरमपंथी शब्द का इस्तेमाल म्यांमार सूचना समिति द्वारा लागू किया गया, जिसने मीडिया के लिए इसके पालन की चेतावनी भी जारी की.

भ्रामक या फ़र्जी ख़बरें और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही तस्वीरों ने इसमें और अधिक मतभेद पैदा करने का काम किया है.

रखाइन से पलायन कर रहे हैं रोहिंग्या मुसलमान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रखाइन से पलायन कर रहे हैं रोहिंग्या मुसलमान

ख़तरा हैं रोहिंग्या मुसलमान?

म्यामांर में रोहिंग्या के प्रति द्वेष कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसे उन अल्पसंख्यकों के प्रति लंबे समय से चला आ रहा पूर्वाग्रह माना जा सकता है जिन्हें म्यांमार के नागरिक के रूप में नहीं देखा जाता है.

रोहिंग्या लोगों की बोली इस प्रांत में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से अलग है, इन्हें म्यामांर के 135 आधिकारिक जातीय समूहों में नहीं गिना जाता है.

राष्ट्रवादी समूहों ने इस अवधारणा को प्रोत्साहित किया कि रोहिंग्या मुसलमान एक ख़तरा हैं, क्योंकि मुस्लिम पुरुषों की चार पत्नियां और कई बच्चे हो सकते हैं.

रख़ाइन में कई लोगों का मानना है कि बढ़ती आबादी की वजह से एक दिन वो उनके ज़मीन को हथिया लेंगे.

रोहिंग्या मुसलमानों के एक गांव में 700 से अधिक घर जलाकर तबाह कर दिए गएः ह्यूमन राइट्स वॉच

इमेज स्रोत, BBC BURMESE

इमेज कैप्शन, रोहिंग्या मुसलमानों के एक गांव में 700 से अधिक घर जलाए गए

लोगों में दिखती है खटास

रख़ाइन प्रांत में रहने वाली एक महिला ने कहा, "वो शिक्षित नहीं है और न ही उनके पास कोई काम है. वो बहुत सारे बच्चे पैदा करते हैं. अगर आपके पड़ोसी के बहुत से बच्चे हैं और वो शोर करते हों तो क्या आप इसे पसंद करेंगे."

बाई का काम करने वाली एक अन्य महिला ने कहा, "मुझे लगता है कि ये लोग समस्याग्रस्त हैं. वे बुरे हैं. मैं उन्हें पसंद नहीं करती हूं."

लेकिन उन्होंने कहा, "हम एक हाथ से ताली नहीं बजा सकते." जिसका अर्थ है कि इस कहानी के दो पहलू हैं.

ह्यूमन राइट्स वॉच की तरफ से जारी की गई तस्वीर

इमेज स्रोत, HUMAN RIGHTS WATCH

इमेज कैप्शन, ह्यूमन राइट्स वॉच की तरफ से जारी की गई इस तस्वीर के अनुसार 10 से 18 नवंबर 2016 के बीच पांच रोहिंग्या गांवों में 820 घरों को नष्ट किया गया है

सहानुभूति भी है रोहिंग्या के प्रति

बेशक अब भी ऐसे लोग हैं जो रोहिंग्या की दुर्दशा के प्रति सहानुभूति रखते हैं, भले ही वो कम मुखर हों.

एक टैक्सी चालक का कहना है, "मुझे लगता है कि कई बंगाली मुसलमानों की मौत हो गई है. मुझे लगता है कि उनमें से कईयों को सरकारी सैनिकों ने मारा है, क्योंकि कुछ जगह बिल्कुल अलग-थलग हैं. मुझे लगता है कि इसमें संयुक्त राष्ट्र को भी शामिल होना चाहिए."

वीडियो कैप्शन, रोहिंग्या मुसलमानों पर छिड़ा विवाद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)