क्या उत्तर कोरिया युद्ध के लिए बेताब हो गया है?

संयुक्त राष्ट्र के लिए अमरीकी दूत निकी हेली

इमेज स्रोत, KENA BETANCUR/AFP/Getty Images

संयुक्त राष्ट्र के लिए अमरीकी दूत ने कहा है कि अपने ताज़ा मिसाइल परीक्षण के साथ उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन "युद्ध की भीख मांग रहे हैं."

न्यूयॉर्क में हुई संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में निकी हेली ने कहा कि अमरीका युद्ध नहीं चाहता, लेकिन उसके धैर्य की भी "एक सीमा" है.

उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए अमरीका संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश करने वाला है.

जहां उत्तर कोरिया के मुख्य सहयोगी ने दोनों देशों को फिर से बातचीत करने की अपील की है, स्विट्ज़रलैंड ने दोनों के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है.

ह्यूनमू-2 मिसाइल

इमेज स्रोत, Ministry of National Defense via EPA

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया ने सोमवार को ह्यूनमू-2 मिसाइल और एफ़-15के फाइटर जेट विमानों के साथ युद्धाभ्यास किया

दक्षिण कोरिया ने सोमवार को पांच सैन्य अभ्यास किए जिनमें उत्तर कोरिया के परमाणु ठिकाने पर हमला करने का अभ्यास किया गया.

मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर कोरिया और मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है.

रविवार को उत्तर कोरिया ने ज़मीन के भीतर एक बम का परीक्षण किया था. माना जाता है कि इस बम की ताकत 50 किलोटन से 120 किलोटन के बीच थी. एक 50 किलोटन बम की क्षमता 1945 में हिरोशिमा को तबाह करने वाले बम की तुलना में लगभग तीन गुना होती है.

यूरोपीय संघ भी लगा सकता है कड़े प्रतिबंध

एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, EPA/FELIPE TRUEBA

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने फ़ोन पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से बात की. वो उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध लगाने को ले कर सहमत हैं और उन्होंने कहा कि वो यूरोपीय संघ में इस पर ज़ोर देंगी.

निकेई एशियन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार युद्ध की सूरत में जापान दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले या वहां घूमने के लिए गए अपने 60,000 नागरिकों को वहां से निकालने की तैयारी कर रहा है.

संवाद की ज़रूरत

लियु जेयी

इमेज स्रोत, KENA BETANCUR/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, निकी हेली के साथ संयुक्त राष्ट्र में चीन के दूत लियु जेयी

निकी हेली का कहना है कि कूटनीति के ज़रिए इस समस्या को सुलझाने के लिए बेहद कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे.

उन्होंने कहा, "अमरीका कभी भी युद्ध नहीं चाहता. हमें युद्ध नहीं चाहिए, लेकिन हमारा धैर्य जवाब दे रहा है."

संयुक्त राष्ट्र में चीन के दूत लियु जेयी ने एक बार फिर दोनों पक्षों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील की.

उन्होंने कहा, "इस प्रायद्वीप की समस्या को शांति से सुलझाना चाहिए. इस प्रायद्वीप पर चीन युद्ध और अव्यव्स्था कभी होने नहीं देगा."

उत्त कोरियाई सैनिक

इमेज स्रोत, ED JONES/AFP/Getty Images

बर्न में स्वीडन की राष्ट्रपति डोरिस लुइट्हार्ड ने कूटनीति और निष्पक्ष रहने के अपने देश के इतिहास की ओर इशारा किया और कहा, "मुझे लगता है कि वो वक्त आ गया है जब हम बातचीत पर ज़ोर दें."

उन्होंने कहा, "हम इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. मुझे लगता है कि इस पर काफ़ी कुछ निर्भर करेगा कि आने वाले कुछ हफ़्तों में चीन और अमरीकी की क्या भूमिका रहती है."

उत्तर कोरिया पर पहले से लगे प्रतिबंध

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, STR/AFP/Getty Images

बीते महीने सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया से होने वाले निर्यात और वहां किए जाने वाले निवेश पर प्रतिबंध लगाए थे.

उत्तर कोरिया पर और क्या प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं इस पर निकी हेली ने साफ शब्दों में कुछ नहीं कहा, लेकिन जानकारों का मानना है कि कच्चे तेल के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से उसकी कमर टूट सकती है.

यह भी माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय एयरलाइन, विदेशों मे काम कर रहे उसके नागरिकों पर, साथ ही उत्तर कोरियाई अधिकारियों की यात्रा पर भी रोक लगाई जा सकती है.

हाल में उत्तर कोरिया के एक मिसाइल परीक्षण ने उत्तर-पूर्व एशिया में नया डर और कोरियाई धरती पर युद्ध के आसार पैदा कर दिया है.

जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया वह 6.3 तीव्रता के भूकंप के बराबर ख़तरनाक है. उत्त कोरिया का कहना था कि इस बम को मिसाइल पर फिट किया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)