नागासाकी से ज़्यादा शक्तिशाली है उत्तर कोरिया का बम

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरिया ने रविवार को हाईड्रोज़न बम का सफल परीक्षण करने का ऐलान किया है. उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि इस हाइड्रोज़न बम को मिसाइल पर लोड किया जा सकता है.
दक्षिण कोरिया की सरकारी समाचार सेवा योनहैप के मुताबिक उत्तर कोरिया ने रविवार को जिस परमाणु बम का परीक्षण किया है वो जापान के नागासाकी शहर पर 1945 में गिराए गए बम से चार-पांच गुना ज़्यादा शक्तिशाली है.
दक्षिण कोरिया की रक्षा मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख किम यंग वू ने सेना के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को किया गया परीक्षण बीते साल किए गए पांचवें परमाणु परीक्षण से बहुत ज़्यादा शक्तिशाली है.
सितंबर 2016 में किया गए परीक्षण से दस किलोटन ऊर्जा उत्पन्न हुई थी. एक किलोटन एक हज़ार टन टीएनटी के बराबर होता है.
किम यंग वू ने बताया, "उत्तर कोरिया के परीक्षण से लगभग सौ किलोटन ऊर्जा उत्पन्न हुई है, हालांकि ये शुरुआती रिपोर्ट है."

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कोरिया इससे पहले 2006, 2009, 2013 और 2016 में परमाणु बमों का परीक्षण कर चुका है.
रविवार को हुआ धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसका कंपन रूस के पूर्वी शहर व्लादिवोस्टक तक महसूस किया गया.
वहीं जापान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के कंपन को जापान में भी महसूस किया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी के हवाले से बताया है कि रविवार के परीक्षण से आया भूकंप पिछले परीक्षण के मुताबिक दस गुना ज़्यादा शक्तिशाली था.
रक्षा विशेषज्ञ मैलीसा हेनहैम के मुताबिक अमरीकी भूगर्भ विज्ञान केंद्र ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 5.6 बताई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 6.3 कर दिया गया था.
मैलीसा कहती हैं कि यदि यह सटीक है तो ये धमाका उत्तर कोरिया का अब तक का सबसे शक्तिशाली परीक्षण है.
रक्षा विशेषज्ञ ब्रूस बेनेट 6.3 तीव्रता के भूकंप का मतलब है कि उत्तर कोरिया ने बेहद शक्तिशाली हथियार का परीक्षण किया है.

इमेज स्रोत, EPA
जापान के विदेशमंत्री टारो कोनो ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये परमाणु परीक्षण था.
जापान ने परमाणु विकरण का पता लगाना के लिए तीन सैन्य विमानों को परीक्षण केंद्र के ऊपर के हवाई इलाक़े में भी भेजा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












