उत्तर कोरिया ने बनाया 'शक्तिशाली परमाणु हथियार'

इमेज स्रोत, KCNA
उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल पर लगाए जाने में सक्षम अति उन्नत परमाणु बम विकसित कर लिया है.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा ने देश के नेता किम जोंग उन की नए बम का निरीक्षण करते हुए तस्वीरें जारी की हैं.
एजेंसी का कहना है कि ये हाइड्रोजन बम है.
उत्तर कोरिया के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु हथियार क्षमताओं को आगे बढ़ाया है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उसने बम को मिसाइल पर लगाने में सफलता हासिल की है या नहीं.
सरकारी समाचार सेवा केसीएनए के मुताबिक देश के नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियार इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और हथियारों के विकास के काम को निर्देशित किया.

इमेज स्रोत, KCNA
लगातार परीक्षण
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टीट्यूट ने हाल ही में अधिक उन्नत परमाणु बम बनाया है.
रिपोर्ट में कहा गया, "किम जोंग उन ने बम को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल पर लगाए जाते हुए देखा."
किम जोंग उन के इस बम का निरीक्षण करते हुए तस्वीरें भी जारी की गई हैं.
रिपोर्ट में कहा गया, "ये एक बहुउद्देश्यीय थर्मोन्यूक्लियर परमाणु बम है जिसके पास महान विनाशक शक्ति है और जिसे ऊंचाई पर भी फोड़ा जा सकता है."
हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं. ऐसे हथियारों का भी परीक्षण किया गया है जिनकी पहुंच अमरीका तक है.
पिछले सप्ताह ही उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागा था. जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने इसे अभूतपूर्व ख़तरा बताया था.
उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर स्थित अमरीकी क्षेत्र गुआम पर भी मिसाइल हमले करने की धमकी दी है.
अगस्त में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के विनाश की धमकी दी थी.












