अमरीका ने अपने नागरिकों की उत्तर कोरिया यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

उत्तर कोरियाई पर्यटन

इमेज स्रोत, Getty Images

उत्तर कोरियाई मिसाइलों के लगातार परीक्षण के बीच अमरीका का अपने नागरिकों पर उत्तर कोरिया की यात्रा पर लगा प्रतिबंध गुरुवार से लागू हो गया है.

उत्तर कोरिया की जेल से रिहा होने के बाद अमरीकी छात्र आटो वार्मबियर की मौत हो गई थी, इसके बाद अमरीका ने इस प्रतिबंध की घोषणा की.

वार्मबीयर को उत्तर कोरियाई राजधानी प्योंगयांग में उनके होटल के स्टाफ एरिया से प्रचार पोस्टर चोरी करने का कथित प्रयास करने के लिए 15 साल की सजा सुनाई गई थी.

आटो वार्मबियर

इमेज स्रोत, AFP

इस साल जून में उनकी रिहाई हुई और वो कोमा में ही अमरीका लौटे जहां कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई.

इस नियम की अवहेलना करने वाले अमरीकी नागरिकों को आपराधिक दंड का सामना करने के साथ ही उनके पासपोर्ट भी रद्द किए जा सकते हैं.

अमरीकी छात्र की हुई थी मौत

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी प्रशासन केवल खास परिस्थितियों में, जैसे पत्रकारिता या सामाजिक कार्यों से जुड़े कार्यों के लिए, ही अपने नागरिकों को उत्तर कोरिया जाने की अनुमति देगा.

टूर ऑपरेटर्स ने जानकारी दी कि हर साल करीब 1000 अमरीकी नागरिक उत्तर कोरिया की यात्रा करते हैं, और गुरुवार को अमरीकी यात्रियों का अंतिम जत्था कोरिया से निकल चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)