उत्तर कोरिया की और मिसाइल टेस्ट की तैयारी: दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसे संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया और अधिक मिसाइलें लांच करने की तैयारी कर रहा है जो संभवत अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल हैं.
उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारी सियोल में संसद को जानकारी दे रहे हैं.
उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के जवाब में दक्षिण कोरिया ने मिसाइल दागने का अभ्यास किया है.
इसमें उत्तर कोरिया के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने का अभ्यास किया गया है.
इस अभ्यास के दौरान दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों से रॉकेट दागे और ज़मीन से मिसाइलें छोड़ी गईं.
उत्तर कोरिया की ओर से पैदा ताज़ा ख़तरे के मद्देनज़र दक्षिण कोरिया अपनी मिसाइलों की मारक क्षमता दोगुनी करने पर भी विचार कर रहा है.

इमेज स्रोत, KCNA
इसी बीच अमरीका ने कहा है कि उसे या उसके सहयोगियों के लिए होने वाले किसी भी ख़तरे का 'विशाल सैन्य जवाब' दिया जाएगा.
रविवार को उत्तर कोरिया ने हाइड्रोज़न बम का कामयाब परीक्षण करने का दावा किया था.
उत्तर कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम पर लगे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को धता बताता रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
आपात बैठक
उत्तर कोरिया पर कई तरह के आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध भी लागू हैं लेकिन बावजूद इसके उत्तर कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है.
पिछले दो महीनों में उत्तर कोरिया ने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु बम का परीक्षण कर लिया है और जापान के ऊपर से मिसाइल दाग दी है.
संयुक्त राष्ट्र और अमरीका की चेतावनियों के बावजूद उत्तर कोरिया का उग्र रवैया जारी है.
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद सोमवार को उत्तर कोरिया के मुद्दे पर आपात बैठक भी करेगी.
सुरक्षा परिषद ने अगस्त में ही उत्तर कोरिया के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे.

इमेज स्रोत, KCNA
अमरीका का रुख़
इसी बीच अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमरीका किसी भी ख़तरे का कड़ा सैन्य जवाब देगा जो प्रभावशाली और अपरिहार्य होगा.
हालांकि पत्रकारों के सवालों के जवाब में मैटिस ने ये भी कहा कि अमरीका का उत्तर कोरिया को पूरी तरह बर्बाद करने का इरादा नहीं है.
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को 'ख़तरनाक' और 'शत्रुतापूर्ण' बताया था.
चीन ने भी उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की आलोचना की है और कहा है कि उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के भारी विरोध को नज़रअंदाज़ किया है.












