'...तो उत्तर कोरिया पर होगी कड़ी सैन्य कार्रवाई'

इमेज स्रोत, Pool
उत्तर कोरिया के परमाणु बम परीक्षण पर अमरीका ने कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमरीका या उसके सहयोगियों पर उत्तर कोरिया की तरफ से किसी भी तरह के ख़तरे को जवाब कड़ी सैन्य कार्रवाई से दिया जाएगा.
जेम्स ने ये बात उत्तर कोरिया के परमाणु बम के परीक्षण के मद्देनज़र अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के बाद कही. ट्रंप से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या अमरीका उत्तर कोरिया पर हमला करेगा.
ट्रंप ने जवाब दिया- हम देखेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप चेतावनी दे चुके हैं कि वो ऐसे किसी भी देश के साथ व्यापारिक रिश्तों को खत्म कर देंगे, जो उत्तर कोरिया से व्यापार करेगा. ये परीक्षण उकसावे वाली कार्रवाई है और अमरीका के लिए खतरनाक है.
व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मैटिस ने कहा, अमरीका में इतनी क्षमता है कि वो अपनी और अपने सहयोगियो दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा कर सके.

इमेज स्रोत, Reuters
'उत्तर कोरिया का परमाणु बम विकसित'
उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल पर लगाए जाने में सक्षम अति उन्नत परमाणु बम विकसित कर लिया है.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा ने देश के नेता किम जोंग उन की नए बम का निरीक्षण करते हुए तस्वीरें जारी की.
उत्तर कोरिया से करीबी संबंध रखने वाले चीन ने सलाह दी है कि वो कोई ऐसा कदम न उठाए, जिससे हालात और बिगड़ें.

इमेज स्रोत, KCNA
परमाणु परीक्षण पर भारत की प्रतिक्रिया
इस परमाणु परीक्षण की भारत समेत दुनियाभर के देशों ने निंदा की है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया का ये कदम कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है.
भारत ने उत्तर कोरिया से शांति और स्थिरता पर विपरीत असर डालने वाली कार्रवाई न करने की बात कही.
इस परीक्षण के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को एक आपातकाल बैठक बुलाई गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
परमाणु परीक्षण से भूकंप!
वहीं, इस परमाणु परीक्षण के चलते उत्तर कोरिया में भूकंप दर्ज किया गया.
अमरीकी भूगर्भविज्ञानियों के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का ये भूकंप संभवतः एक धमाका था.
जिस इलाके में भूकंप दर्ज किया गया है वहां उत्तर कोरिया पहले परमाणु परीक्षण कर चुका है.
उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की विश्व स्तर पर निंदा की जा रही है. ऐसे में उत्तर कोरिया ने ये परमाणु परीक्षण करके संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय दबावों को चुनौती दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












