सऊदी में सड़क पर गाना सुनते हुए नाचने पर किशोर गिरफ़्तार

सऊदी किशोर

इमेज स्रोत, TWITTER @AHMED

इमेज कैप्शन, हज़ार से अधिक बार किशोर की क्लिप शेयर की गई

सऊदी अरब के एक 14 वर्षीय किशोर को सड़क पर डांस करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. किशोर का वीडियो वायरल होने के बाद सऊदी प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

एक बयान के अनुसार, 'अनुचित सार्वजनिक व्यवहार' के आरोप के बाद किशोर से पूछताछ की गई है.

अभी तक किशोर की नागरिकता के बारे में पता नहीं चल सका है और उसके ख़िलाफ़ मामला चलाया जाएगा या नहीं यह भी अभी तक साफ़ नहीं है.

'माकारेना' गाने पर नाच रहा किशोर

45 सेकंड की क्लिप में किशोर सड़क पर कारों के आगे 1990 के हिट गाने 'माकारेना' पर नाचता दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि यह क्लिप जुलाई 2016 में पहली बार पोस्ट की गई थी.

सऊदी किशोर

इमेज स्रोत, Twitter

इस महीने की शुरुआत में सऊदी के दक्षिण-पश्चिम में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को 'नाचने' के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

सऊदी अरब जैसे रूढ़िवादी देश में संहिताबद्ध दंड कानून ना होने की वजह से अधिकारियों और जजों द्वरा बच्चों की गिरफ़्तारी और उनको दंड दिया जाता रहा है.

हीरो बता रहे कई लोग

वैसे यह घटना देश के पश्चिमी हिस्से जेद्दा की व्यस्त सड़क की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के पक्ष में भी कई लोग आ रहे हैं और उसे हीरो बताते हुए उसका बचाव कर रहे हैं.

वहीं, कई लोग किशोर के व्यवहार को अनैतिक बता रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)