ट्रंप ने अगले चुनाव की तैयारी शुरू की, हुआ विरोध

ट्रंप का पुतला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, डोनल्ड ट्रंप ने अपने ही होटल में करवाया फ़ंडरेज़िंग कार्यक्रम

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गद्दी पर बैठने के पाँच महीने बाद ही अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.

अमरीका में किसी राष्ट्रपति के लिए इतनी जल्दी अपने चुनाव की तैयारी शुरू कर देना एक असामान्य सी बात है. ट्रंप को व्हाइट हाउस में आए अभी महज़ पाँच महीने हुए हैं.

ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने ही होटल में 2020 के चुनाव के लिए धन जुटाने के वास्ते एक फ़ंड रेज़िंग कार्यक्रम का आयोजन किया.

इसमें आने वाले हरेक व्यक्ति को 35,000 डॉलर देने थे. वहाँ 300 कुर्सियाँ थीं. रिपब्लिकन अधिकारी इस आयोजन से एक करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद कर रहे थे.

ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

ट्रंप के इस आयोजन में रिपोर्टरों को नहीं जाने दिया गया.

लेकिन ट्रंप के होटल पहुँचने पर बहुत सारे लोगों ने इसका विरोध किया और "शर्म करो, शर्म करो" के नारे लगाए.

होटल के बाहर हो रहा विरोध

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, होटल के बाहर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी

'आयोजन एकदम अस्वीकार्य'

ट्रंप के अपने ही होटल में फ़ंड रेज़िंग करवाने को लेकर कई लोगों ने चिंता जताई है कि कहीं ये हितों के टकराव का मामला तो नहीं बनता.

व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में सदाचार समिति के मुख्य वकील रह चुके रिचर्ड पेंटर ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए अपने ही होटल में ये आयोजन करना एकदम अस्वीकार्य है, उन्हें किसी और होटल का चुनाव करना चाहिए था.

हालाँकि सेंट लुई स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में क़ानून पढ़ाने वाली प्रोफ़ेसर कैथलीन क्लार्क ने अमरीकी अख़बार यूएसए टुडे से कहा कि ट्रंप ने कोई क़ानून नहीं तोड़ा है.

अमरीकी राष्ट्रपति की इसके पहले भी विदेशी नेताओं को फ़्लोरिडा में अपने घर पर मेज़बानी करने को लेकर आलोचना हुई है.

जून में इस बारे में एक मुक़दमा हुआ था जिसमें आरोप लगाया गया था कि ट्रंप विदेशी सरकारों से पैसे लेकर "संविधान का उल्लंघन" कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस ने इससे इनकार किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)