कौन कौन हैं डोनल्ड ट्रंप के परिवार में?

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में अपने परिवार की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया.
एक नज़र ट्रंप के परिवार के सदस्यों पर जो अब अमरीका की फ़र्स्ट फ़ैमिली का हिस्सा हैं.
1. बैरन ट्रंप: डोनल्ड ट्रंप और उनकी मौजूदा पत्नी मेलानिया ट्रंप की इकलौती संतान हैं बैरन ट्रंप. वो डोनल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान में एक-दो बार नज़र आए लेकिन फ़िलहाल वो चर्चा से दूर ही हैं. 10 साल के बैरन अपने पिता डोनल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ़ खेलना पसंद करते हैं.
2. मेलानिया ट्रंप: मेलानिया, डोनल्ड ट्रंप की मौजूदा पत्नी हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी. वो स्लोवानिया में पैदा हुई थीं और मॉडल रह चुकी हैं.
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जब उनके पति डोनल्ड ट्रंप पर कुछ महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे तब मेलानिया ने ज़ोरदार तरीके से अपने पति का बचाव किया था.
जुलाई 2016 में उन्होंने तब सुर्ख़ियां बटोरीं जब रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में उन्होंने एक भाषण दिया जिसके बारे में कहा गया कि वो मिशेल ओबामा के एक भाषण की नकल था जो मिशेने ने 2008 में दिया था.
3. जेरड कुशनर: डोनल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी बेटी इवान्का के पति हैं जेरड. वो न्यूयॉर्क के बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर के बेटे हैं और 10 सालों से न्यूयॉर्क में एक साप्ताहिक अख़बार निकाल रहे हैं. उन पर आरोप लगा था कि अपने ससुर डोनल्ड ट्रंप के पक्ष में उन्होंने पक्षपातपूर्ण पत्रकारिता की.
4.इवान्का ट्रंप: डोनल्ड ट्रंप की सबसे ज़्यादा चर्चित संतान हैं इवान्का . वो डोनल्ड और उनकी पहली पत्नी इवाना की एकलौती बेटी हैं.
इवान्का मॉडल रह चुकी हैं और अपने पिता की एक कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट हैं. वो रियलिटी टीवी शो 'द अप्रेंटिस' में जज रह चुकी हैं.
जेरड से शादी करने के बाद उन्होंने यहूदी धर्म अपना लिया.
5. टिफ़नी ट्रंप: डोनल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की बेटी हैं टिफ़नी.
वो अभिनेत्री और टीवी कलाकार रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाली टिफ़नी तब चर्चा में आईं जब उन्होंने रिपब्लिकन कनवेंशन में भाषण दिया जिसके लिए उनके पिता डोनल्ड ट्रंप ने उनकी काफ़ी तारीफ़ की.

इमेज स्रोत, Reuters
6. वेनीसा ट्रंप: वेनीसा ने डोनल्ड ट्रंप के बेटे डोनल्ड ट्रंप जूनियर से 2005 में शादी की. उनके पांच बच्चे हैं. जब वो बच्चीं थीं तब उन्होंने मॉडलिंग शुरु कर दी थी. वो मशहूर हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डी कैप्रियो की प्रेमिका रह चुकी हैं. वेनीसा के पास बंदूक का लाइसेंस हैं.
7. काई ट्रंप: आठ साल की काई ट्रंप, डोनल्ड ट्रंप जूनियर और वेनीसा की सबसे बड़ी संतान हैं.
8. डोनल्ड ट्रंप जूनियर: डोनल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना के सबसे बड़े बेटे हैं डोनल्ड ट्रंप जूनियर. वो ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन के कार्यकारी सह अध्यक्ष हैं. अपने शिकार के शौक की वजह से वो काफ़ी विवादों में भी रहे. उनके नाम पर तब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जब उनकी अपने भाई एरिक के साथ वो तस्वीर सामने आई जिसमे दोनों मरे हुए तेंदुए और मगरमच्छ के साथ दिखे.
9. एरिक ट्रंप: डोनल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की तीसरी संतान हैं एरिक. वो ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन में कार्यकारी सह अध्यक्ष हैं. 2006 में उन्होंने एरिक ट्रंप फ़ाउंडेशन की स्थापना की जिसने कई रिसर्च अस्पतालों को 28 मिलियन डॉलर का दान दिया. इन अस्पतालों में उन बच्चों को इलाज होता है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.
10. लारा युनास्का: टीवी प्रोड्यूसर लारा युनास्का ने एरिक ट्रंप से 2014 में शादी की. दोनों के अभी बच्चे नहीं हैं. वो ट्रंप फ़ाउंडेशन से जुड़ी हैं.
हाल ही में लारा तब चर्चा में आईं थीं जब फ़ॉक्स न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा था, "हिलेरी सोचती हैं कि सिर्फ़ महिला होने के नाते उन्हें महिलाओं के वोट मिल जाएंगे. उनकी ये सोच बड़ी शर्मनाक और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है."












