अमरीका में रमज़ान की नमाज़ से लौटते वक़्त मुस्लिम लड़की की हत्या

इमेज स्रोत, FACEBOOK - ISRA CHAKER
अमरीका के वर्जीनिया राज्य में पुलिस ने एक लाश बरामद की है. ऐसा माना जा रहा है कि ये लाश 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की नबरा की है जो एक नज़दीकी मस्ज़िद के पास से ग़ायब हो गई थी.
पुलिस ने कहा है कि इस 17 वर्षीय लड़की की पहचान नबरा के रूप में की गई है जो अपने दोस्तों के साथ घूम रही थी जब हर्नडॉन नामक जगह पर उनकी एक ड्राइवर से कहासुनी हो गई.
इसके बाद उस व्यक़्ति ने कार छोड़कर लड़की पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध 22 वर्षीय डार्विन मार्टिनेज़ टोरेस को गिरफ़्तार करके हत्या का मामला दर्ज किया है. फेयरफैक्स काउंटी की पुलिस प्रवक्ता जूली पार्कर ने बीबीसी से बात करते हुए बताया है कि इस मामले के नस्लीय हिंसा से जुड़े होने के संकेत नहीं मिले हैं.

इमेज स्रोत, FAIRFAX POLICE
ख़बरों के मुताबिक, इस मामले में अब तक हत्या के कारण सामने नहीं आए हैं. द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, रमज़ान के दौरान नबरा समेत चार-पांच टीनएजर नमाज़ के बाद एक फास्ट-फूड रेस्त्रां में खाना खाने गए थे.
ये मामला सुबह तकरीबन चार बजे का है जब ऑल डालस एरिया मुस्लिम सोसाइटी के सदस्यों ने इन बच्चों को उनकी इमारत में जाने को कहा.
लेकिन इनमें से एक लड़की नबरा पीछे रह गई और बाद में उसके ग़ायब होने की रिपोर्ट लिखवाई गई.

इमेज स्रोत, FAIRFAX COUNTY POLICE DEPARTMENT
इसके बाद पुलिस ने घंटों तक हैलिकॉप्टर समेत तमाम अन्य संसाधनों की मदद से लड़की की तलाश की गई.
इस दौरान उन्हें इस क्षेत्र में एक कार संदिग्ध अवस्था में चलती हुई मिली. इसके बाद इस कार के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोपहर के तीन बजे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर एक तालाब में एक लाश बरामद हुई.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक बेस बॉल बैट भी बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम के जरिए लाश की पहचान और मौत की वजह सामने लाई जाएगी.
ऑल डलास एरिया मुस्लिम सोसाइटी ने एक बयान जारी करके कहा है, "हम इस घटना से आहत हैं और ये वक़्त साथ आकर प्रार्थना करने और अपने युवाओं का ख्याल रखने का है."
नबरा की मां सावसान गज़र ने वॉशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता कि मेरी बेटी की हत्या का संबंध कपड़ों और उसके मुस्लिम होने से है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












