दिलचस्प तस्वीरों में सिमटा पूरा अफ्रीका

इमेज स्रोत, EPA
शनिवार को आइवरी कोस्ट के दक्षिण-पूर्वी बोनोआ शहर में पोपो कार्निवल में अबौरे लोगों की विरासत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक परेड की तस्वीर...

इमेज स्रोत, EPA
यह अबौरे संस्कृति का एक वार्षिक उत्सव है, जिसमें अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं हुईं.

इमेज स्रोत, EPA
आइवरी कोस्ट के इस समारोह में शामिल होने पर ऐसे हैरान करने वाले और डरावने दृश्य भी दिख जाते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
रविवार को कोंगो के पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य में मुख्य शहर गोमा में यह लड़का ने एक टीम डांस बेटल में मुक़ाबला किया.

इमेज स्रोत, AFP
पहली बार गोमा डांस फेस्टिवल आयोजित किया. इसके पीछे युवाओं को लड़ाई के बारे में भूलकर नृत्य के ज़रिए अभिव्यक्ति करने के लिए प्रोत्साहित करना था.

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को दक्षिणी सूडान के मबान काउंटी के शरणार्थी कैंप में ये किशोर युवक हिंसा के कारण लगे मानसिक आघातों से उबरने के लिए थेरेपी के एक तरीक़े को अपना रहें हैं.

इमेज स्रोत, AFP
रविवार को राजधानी जूबा में एक फुटबॉल प्रशंसक दक्षिण सूडान के राष्ट्रीय झंडे के रंगो में लिपटा दिखा, दक्षिण सूडान ने सोमालिया को 2-0 से हराकर 2018 के अफ्रीकन नेशनल चैंपियनशिप में जगह बनाई.

इमेज स्रोत, Reuters
पड़ोसी देश युगांडा के डांसर ने नृत्य पेश करते हुए.

इमेज स्रोत, Reuters
हॉलीवुड अभिनेता फॉरेस्ट व्हाईटेकर मेहमान को तौर पर पहुंचे.

इमेज स्रोत, Reuters
नाइजीरियाई कलाकार आसा शनिवार को नाइजीरिया के मुख्य शहर लागोस में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए. उनके प्रशंसकों ने उन्हें संगीत की देवी कहा.

इमेज स्रोत, Reuters
सोमवार को मई दिवस की रैली में लागोस में तेल समृद्ध नाईजीरिया की समस्याओं पर रोशनी डालते मज़दूर.

इमेज स्रोत, EPA
शुक्रवार को ज़िम्बाव्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने नांबिया के राष्ट्रपति हागे गेनगोब की बुलावाओ शहर में व्यापार मेले में मेज़बानी की.

इमेज स्रोत, EPA
दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में भेड़ को पकाते हुए खींची गई तस्वीर, इसे दक्षिण अफ्रीका में ख़ुशी और विनम्रता का प्रतीक माना जाता है.

इमेज स्रोत, EPA
एक पवित्र अफ्रीकी इबिस की सूर्यास्त के समय ली गई तस्वीर, इसे पूजा जाता है और देवता का प्रतीक माना जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












