'सीरिया में सारिन गैस से किया था हमला'

इमेज स्रोत, EPA
ऑर्गेनाइजेशन फॉर दी प्रोबिशन ऑफ केमिकल विपंस (ओपीसीडब्लू) ने कहा है कि सीरिया में इस महीने के शुरू में हुए हमले में सारिन गैस या उसके जैसा ही कोई पदार्थ इस्तेमाल किया गया था.
ओपीसीडब्लू के प्रमुख अहमत उजूमुकु ने कहा कि हमले के 10 पीड़ितों से लिए नमूनों की चार प्रयोगशालाओं में जांच की गई.
उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे गए तीन लोगों से नमूने लिए गए थे.
वहीं हमले के सात अन्य पीड़ितों से लिए गए नमूनों की दो अन्य प्रयोगशालाओं में जांच की गई.
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदबिल के ख़ान शेखून में हुए हमले में करीब 87 लोगों की मौत हो गई थी.
सीरियाई सेना ने रासायनिक हथियार के इस्तेमाल से इनकार किया है.

इमेज स्रोत, US NAVY
वहीं सीरिया के सहयोगी रूस का कहना था कि हवाई हमले के दौरान विद्रोहियों के रायासनिक हथियारों का जखीरा निशाने पर आ गया था. लेकिन उसके इस दावे को कई लोगों ने नकार दिया है.
इस रासायनिक हमले के बाद अमरीका ने एक सीरियाई हवाई अड्डे पर हवाई हमले किए.
रासायनिक हमले के बाद के टीवी फुटेज में दिखता है कि पीड़ितों के मुंह से झाग निकल रहा है और वो बोल नहीं पा रहे हैं. इसमें अधिकांश बच्चे हैं.












