फेसबुक पर दोबारा पोस्ट नहीं कर पाएँगे अश्लील फोटो

इमेज स्रोत, PA
- Author, लिओ केलिऑन
- पदनाम, बीबीसी संवाददात, टेक्नॉलॉजी
फेसबुक के ज़रिए किसी की अश्लील तस्वीर उसकी अनुमति के बग़ैर पोस्ट करने वालों को रोकने की फेसबुक ने तैयारी कर ली है. इस तरह की पोस्ट को रिवेंज पोस्ट कहा जाता है.
फेसबुक इस तरह की तस्वीरों को दोबारा पोस्ट करने पर पूरी तरह रोक लगाने जा रहा है.
ये रोक फेसबुक, मेसेंजर और इंस्टाग्राम पर लागू की जाएगी हालांकि व्हाट्सऐप पर फिलहाल ये लागू नहीं होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
फेसबुक ख़ुद उन लोगों को नहीं ढूंढेगा जो इस तरह की तस्वीरों को पोस्ट करते हैं, वो उन पोस्ट पर ये कारर्वाई करेगा जो रिपोर्ट टूल के ज़रिए आएंगी. आपत्तिजनक पोस्ट पर रिपोर्ट टूल के ज़रिए फेसबुक पर आपत्ति जताई जाती है.
इसके बाद कम्यूनिटी ऑपरेशन टीम फैसला लेगी कि शिकायत करने वाले को तस्वीर में दिखाया गया है कि नहीं. जांचने के बाद उस फोटो को वहां से हटा दिया जाएगा और जिस अकाउंट से उसे पोस्ट किया गया है उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
इसके बाद बिना किसी इंसानी मदद के एक फोटो पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर ये सुनिश्चित करेगा कि ब्लॉक की गई तस्वीर को भविष्य में दोबारा पोस्ट ना किया जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
फेसबुक की वैश्विक सुरक्षा प्रमुख एंटीगॉन डेविस ने बीबीसी को बताया ''ये पहला क़दम है और हम इस तकनीक को बनाने में जुटे हैं और हम चाहते हैं कि तरह के कंटेट को प्रारंभिक चरण में ही रोक सकें.''
इस तरह की तस्वारों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने वालों ने फेसबुक के इस क़दम का स्वागत किया है.
ब्रिटेन की रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन की संस्थापक लॉरा हिगिंस ने कहा '' अकसर इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर घरेलू परिस्थितियों को तौर पर पोस्ट की जाती हैं जिसके ज़रिए कोई अपने नज़दीकी को निशाना बनाता है.''
हिगिंस की संस्था साल 2015 से अब तक इस तरह के 6200 मामलों पर काम कर चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












