ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर के मारे जाने की निंदा की

ट्रंप
इमेज कैप्शन, कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कैंसस में भारतीय इंजीनियर की हत्या की निंदा की है.

ट्रंप ने अमरीका में यहूदियों को निशाने पर लेने की भी निंदा की है. ट्रंप ने कहा कि अमरीका नफ़रत की निंदा करने के लिए एकजुट है.

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला और उनके दोस्त आलोक मदासानी पर अमरीका के कैंसस राज्य में एक बार में ऐडम पुरिंटन नाम के एक अमरीकी शख़्स ने गोली मारी थी. बताया जा रहा है कि हमलावर गोलियां चलाते वक़्त कथित तौर पर चिल्ला रहा था "मेरे देश से बाहर निकलो".

ट्रंप के बयान से एक दिन पहले व्हाइट हाउस ने भी भारतीयों पर हुए हमले को 'नस्लभेद से प्रेरित कृत्य' बताया था.

ट्रंप

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, ट्रंप का भाषण सुनतीं अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया

कांग्रेस को पहली बार संबोधित करते हुए ट्रंप ने वादा किया कि वह अमरीकी उत्साह को फिर से ज़िंदा करेंगे.

राष्ट्रपति ने कहा, ''आशावाद की नई प्रेरणा आई है और हमारे अंसभव से सपने पूरे होते दिख रहे हैं. हम अमरीकी महानता के नए चैप्टर का आगाज़ कर रहे हैं.''

इस दौरान ट्रंप ने अमरीका में यहूदी क़ब्रिस्तान में तोड़फोड़ की भी निंदा की. ट्रंप ने कहा, ''नीतिगत स्तर पर हमारी राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन नफ़रतों की निंदा करने में पूरा अमरीका एकजुट है.''

ट्रंप ने ट्रांस-पसीफिक पार्टनरशिप ट्रेड डील को ख़त्म करने के फ़ैसले का भी बचाव किया. उन्होंने यह भी कहा कि मेक्सिको-अमरीका सीमा पर दीवार बनाने को लेकर काम चल रहा है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, ABC

राष्ट्रपति ने कांग्रेस में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ''नया प्रवासी क़ानून लागू होगा, हम पगार बढ़ाएंगे, बेरोज़गारी ख़त्म करेंगे, अरबों डॉलर की बचत करेंगे और अपने लोगों को ज़्यादा सुरक्षित बनाएंगे. हम चाहते हैं कि सभी अमरीकी कामयाब हों लेकिन ऐसा अराजकता के माहौल में संभव नहीं है.''

ट्रंप ने कहा कि वह मुक्त व्यापार चाहते हैं लेकिन व्यापार में पक्षपात के वह ख़िलाफ़ हैं. अमरीकी राष्ट्रपति ने 'अतिवादी इस्लामिक आतंकवाद' की आलोचना की. उन्होंने इस्लामिक स्टेट को ख़त्म करने का भी वादा किया.

ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए सासंदों से ग़रीब बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूलों को मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे लाखों लातिन अमरीकियों और अफ़्रीकी अमरीकी बच्चों को फ़ायदा होगा.

उन्होंने पार्टियों से कहा कि वे बच्चों की देखभाल को सस्ता बनाने के लिए सहयोग करें. राष्ट्रपति ने कहा कि बेहतर नौकरी, पगार में सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा और क़ानून के राज पर ध्यान दिया जाए तो प्रवासी सुधार संभव है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)