पत्रकारों के डिनर में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वो इस साल 'व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन' की ओर से दिए जाने वाले डिनर में शामिल नहीं होंगे.

कुछ मीडिया संस्थानों और व्हाइट हाउस के बीच ख़राब होते रिश्तों के मद्देनजर ट्रंप के इस फ़ैसले को देखा जा रहा है.

ट्रंप का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

शुक्रवार को बीबीसी, न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन समेत कई प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को ट्रंप के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर की प्रेसवार्ता में शामिल नहीं होने दिया गया था.

वैनिटी फ़ेयर पत्रिका और मीडिया समूह ब्लूमबर्ग अप्रैल में होने वाले आयोजन से पहले ही ट्रंप के मीडिया के प्रति रवैये की वजह से बाहर हो चुके हैं.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार फ़र्ज़ी ख़बरों को लेकर मीडिया की आलोचना करते रहे हैं. ट्रंप ने मीडिया के एक हिस्से को अमरीकी लोगों का दुश्मन भी बताया है.

वीडियो कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिखाए मीडिया के सामने अपने तेवर

'व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन' लगभग सौ सालों से हर साल राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करती रही है और राष्ट्रपति इसमें शामिल होते रहे हैं.

शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा था.

'कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांग्रेस' (सीपीएसी) में दिए अपने संबोधन में पहले तेरह मिनट तक ट्रंप मीडिया की आलोचना करते रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)