ट्रंप का विरोध करनेवाले कर्मचारी 'बर्ख़ास्त'

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी मीडिया के अनुसार अमरीका में पिछले सप्ताह प्रवासियों का समर्थन जताने के लिए हड़ताल करनेवाले 100 से ज़्यादा कर्मचारियों को नौकरियों से हटा दिया गया है.
अमरीका में पिछले गुरुवार को देश में प्रवासियों के योगदान को दर्शाने के लिए 'डे विदाउट इमिग्रेंट्स' नाम का एक प्रदर्शन हुआ था जिसे समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करने नहीं गए थे.
कोलोरैडो की एक कंपनी के मालिक जिम सेरोव्स्की ने टीवी चैनल सीएनएन से कहा कि उनके कर्मचारियों को अपने उसूलों के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ेगी.

इमेज स्रोत, AFP
सख़्ती की चेतावनी
जिम ने कहा कि उन्हें अपने लगभग 30 कर्मचारियों को बर्ख़ास्त करने का कोई अफ़सोस नहीं है.
उनका कहना था, "उन्हें चेतावनी दी गई थी, कि अगर आपने ऐसा किया तो आप कंपनी को नुक़सान पहुँचाएँगे, और अगर आप टीम के ख़िलाफ़ जाएँगे तो आप टीम का हिस्सा नहीं हैं."
अभी बर्ख़ास्त किए गए कर्मचारियों की निश्चित संख्या स्पष्ट नहीं है, मगर अमरीका की कई कंपनियों से कर्मचारियों को हटाए जाने की ख़बरें मिली हैं.

इमेज स्रोत, AFP
पिछले हफ़्ते अमरीका में राष्ट्रपति ट्रंप की आप्रवासियों के ख़िलाफ़ सख़्त नीति के विरोध में कर्मचारियों और छात्रों ने हड़ताल की थी जिसका व्यवसायों और स्कूलों के काम-काज पर काफ़ी असर पड़ा था.
इस सप्ताहांत भी अमरीका के कई शहरों में ट्रंप के विरोध और अमरीकी मुसलमानों के समर्थन में रैलियाँ निकाली गई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












