फ़ांस की परमाणु भट्ठी में धमाका, कई घायल

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस के एक परमाणु बिजली घर में धमाका हुआ और आग लग गई है. लेकिन परमाणु विकिरण का कोई ख़तरा नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
अख़बार 'ओएस्ट फ्रांस' ने ख़बर दी है कि उत्तरी फ्रांस के फ़्लैमांविल स्थित परमाणु संयंत्र के मशीन रूम में हुए धमाके में कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
एक राहत दल मौके पर भेज दिया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़्लैमांविल में दो परमाणु भट्ठियां पहले से ही हैं. तीसरी भट्ठी ब्रिटेन की नई भट्ठी जैसी ही बनाई जा रही है.
ब्रिटेन की नई भट्ठी को हिंकली प्वाइंट सी का नाम दिया गया है. इसमें 2025 में बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
बृहस्पतिवार का यह हादसा जहां हुआ है, वह ब्रिटिश चैनल आईलैंड के नज़दीक है और मांशे क्षेत्र में है.
निर्माणाधीन बिजलीघर के चारो ओर बने इस्पात की संरचना में साल 2015 में कुछ ख़ामियों का पता चला था.
परमाणु बिजलीघरों का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने इसके ख़िलाफ़ अक्तूबर में प्रदर्शन किया था.












