अमरीका: आग के बाद परमाणु बिजलीघर बंद

इमेज स्रोत, ap
अमरीका के न्यूयॉर्क प्रांत में एक परमाणु बिजलीघर में आग लगने के कारण उसे बंद कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इंडियन प्वांइट परमाणु बिजलीघर के एक ट्रांसफॉर्मर से धुंआ निकलने के बाद ऐसा किया गया है.
इस बिजलीघर का संचालन करने वाली कंपनी का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और इससे लोगों को कोई ख़तरा नहीं है.
आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने एक धमाके की आवाज़ सुनी थी और उसके बाद धुंआ उठते देखा था.
25 मिनट में काबू पाया
अमरीकी परमाणु नियामक आयोग (एनआरसी) ने कहा कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
एनआरसी के प्रवक्ता एलियट ब्रेनर ने एक बयान में कहा कि कभी कभार ऐसा होता है. यह असामान्य बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि आग पर 25 मिनट में काबू पा लिया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












