2017 का कैलेंडर और भूटान के राजकुमार

इमेज स्रोत, YELLOW
भूटान के राजकुमार पांच फरवरी को एक साल के होने वाले हैं. इस तस्वीर में उन्होंने पीले रंग का राजशाही लाबादा पहन रखा है और हाथ में उनका पसंदीदा खिलौना कार है.
पिछले साल भूटान के राजपरिवार में हुए जन्मदिन समारोह के मौके पर एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए थे.

भूटान के राजपरिवार की वेबसाइट येलो के मुताबिक़ आप वेबसाइट से कैलेंडर डाउनलोड कर सकते थे.
फेसबुक पर एक प्रशंसक ने लिखा है, "हर बच्चा प्यारा होता है लेकिन भूटान के राजकुमार ने मेरा दिल चुरा लिया है."

इमेज स्रोत, YELLOW
भूटान के राजा जिग्मे खेसार नामग्याल वांगचुक दुनिया के सबसे कम उम्र के राजा हैं.

इमेज स्रोत, FACEBOOK: JETSUN PEMA
1999 में यहां इंटरनेट आया था. इसके बाद से महारानी जेटसन पेमा अक्सर अपने परिवार की निजी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं.

इमेज स्रोत, FACEBOOK: JETSUN PEMA
राजमहल की प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि भूटान के लोग राजकुमार की सुरक्षा को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं और उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बनना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, FACEBOOK: JETSUN PEMA

इमेज स्रोत, FACEBOOK: KING JIGME KHESAR NAMGYEL WANGCHUCK
उन्होंने कहा, "हमें उन्हें बढ़ते हुए देखकर और उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बनकर काफी फक्र होता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












