आज मोदी को फोन करेंगे ट्रंप, क्या होगी बात?

ट्रंप

इमेज स्रोत, SHALABH KUMAR

इमेज कैप्शन, डोनल्ड ट्रंप क्या करेंगे मोदी से बात?

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दोपहर बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात करेंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से 24 जनवरी को जारी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है.

इस प्रेस विज्ञप्ति में डोनल्ड ट्रंप के कई कार्यक्रम हैं. इसी कार्यक्रम में दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की बात का उल्लेख किया गया है.

डोनल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, BBC/GettyImages

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पहली बार मोदी से बात करेंगे ट्रंप

अब नज़र इस पर होगी कि दोनों नेता क्या बात करते हैं.

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रंप 24 की सुबह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े अहम लोगों के साथ नाश्ते पर बैठेंगे. इसके बाद ट्रंप चीफ़ ऑफ़ स्टाफ रिचर्ड प्रीबस से मिलेंगे. फिर वह ओवल ऑफिस में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोदी ने ट्रंप को दी थी बधाई

मोदी को फोन करने के बाद ट्रंप सीआईए के नए निदेशक माइक पोंपेयो से बात करेंगे. इसके बाद ट्रंप सीनेट के अहम नेताओं से मुलाक़ात करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के चुनाव जीतने और शपथ लेने के बाद ट्विटर पर बधाई दी थी.

मोदी

इमेज स्रोत, TWITTER

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के हिन्दू विंग का कहना है कि ट्रंप और मोदी के बीच अच्छी समझदारी है. रिपब्लिकन हिन्दू कोअलिशन का कहना है कि मोदी और ट्रंप के कारण दोनों देशों के संबंधों में गर्मजोशी आएगी.

रिपब्लिकन हिन्दू कोअलिशन ने ट्रंप के चुनावी अभियान में फंड जुटाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें ट्रंप भी आए थे. ट्रंप ने इस कार्यक्रम में कहा था कि भारतीय और हिन्दू व्हाइट हाउस के असली दोस्त हैं. उन्होंने कहा था कि उनके मन में हिन्दुओं के लिए ख़ास आदर है. ट्रंप ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत एक अद्भुत देश है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)