सऊदी अरब में होगी सिनेमा की वापसी?

इमेज स्रोत, Getty Images
सऊदी अरब में सिनेमा पर कई दशकों से प्रतिबंध चला आ रहा है. ऐसे में जब सऊदी मनोरंजन विभाग के प्रमुख ने बयान दिया कि सरकार देश के थिएटरों में फ़िल्में फिर से चालू करने पर विचार कर रही है, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया.
कई लोगों ने इस ख़बर को सोशल मीडिया पर फटाफट साझा करना शुरू कर दिया तो कई ऐसे भी थे, जिन्होंने इसके विरोध में आवाज़ बुलंद करनी शुरू कर दी और इसे मजहब और संस्कृति के ख़िलाफ़ बताया.
एक यूजर ने दलील दी कि सिनेमा और थिएटर मनोरंजन का साधन मात्र नहीं हैं, लेकिन 'अच्छा संदेश देने वाली कला' चरमपंथ और उग्रवाद के ख़िलाफ़ लड़ने में मददगार हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन ऐसे भी कई यूजर हैं जिन्होंने इस कदम का स्वागत तो किया है, लेकिन इसमें कई शर्तें भी जोड़ दी हैं. मसलन लड़के और लड़कियों के लिए फ़िल्मों की सामग्री अलग-अलग हो, फिल्मों से दृश्यों की कांट-छांट होनी चाहिए.
ये भी कहा गया है कि मूवी थिएटरों को सेंसरशिप की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि जो कुछ अभी सोशल मीडिया और सैटेलाइट चैनल्स पर देखा जा रहा है, उसमें कांट-छांट की जा सके.
लेखक मोहम्मद अल मसूद ने इस कदम का स्वागत करते हुए 'बेहतर सिनेमा' दिखाने की मांग की जो मजहबी तौर पर आपत्तिजनक न हो.

इमेज स्रोत, Getty Images
कुछ लोगों ने तीखी टिप्पणियां भी की हैं. एक यूजर लिखते हैं, "जिन्हें सिनेमा या पार्टियां पसंद नहीं हैं, उन पर कोई ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं है और वे अपने घरों में ही रहें. सऊदी लोग दुनिया के किसी भी दूसरे देश की तरह बनना चाहते हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
एक अन्य यूजर ने लिखा, "उन सभी लोगों की सूची बनाई जानी चाहिए जो सिनेमा चालू करने का विरोध कर रहे हैं, ताकि जब वो सिनेमा देखने आएं तो उन्हें उनकी पोस्ट की याद दिलाई जाए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












